11 एकड़ में फैला है हाथरस वाले बाबा का महल, अंदर दबे हैं कई बड़े राज?
Uttar Pradesh Jul 04 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits: social media
Hindi
हाथरस वाला भोले बाबा कहां...
यूपी के हाथरस में मंगलवार को हुए हादस में 121 लोगों की मौत हो गई। लेकिन जिस बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में यह हादसा हुआ, उसका अभी तक पता नही हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैनपुरी के बिछवां में बाबा का आश्रम
रंगीन और हाईप्रोफाइल लाइफ जीने वाला भोले बाबा का आश्रम भी आलीशान है, जो एकदम महल की तरह है। बाबा का यह महल मैनपुरी के बिछवां कस्बा स्थित है।
Image credits: social media
Hindi
नारायण साकार हरि बाबा आश्रम में छिपा?
बताया तो यह भी जा रहा है कि हादसे होने के बाद नारायण साकार हरि बाबा इस आश्रम में आकर छिपा था। लेकिन पुलिस पहुंची तो उसका वहां कोई पता नहीं चला।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस ने भोले बाबा को किया नजरबंद?
चर्चा है कि भोले बाबा को इसी आलीशान आश्रम में पुलिस ने नजर बंद कर दिया है। पुलिस ने चारों तरफ आश्रम की किलेबंदी कर दी है। लेकिन पुलिस बाबा के यहां होने की बात से इंकार कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
21 बीघा में बना है भोले बाबा का महल
भोले बाबा का मैनपुरी वाला यह आश्रम 21 बीघा यानि करीब 11 एकड़ में बना हुआ है। इसके अंदर जाने की किसी को अनुमति नहीं है। बताया जाता है कि बाबा के आशियाने में कई राज दबे हैं।
Image credits: social media
Hindi
भोले बाबा के आश्रम पर कई सवाल?
बाबा के इस आशियाने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके बाहर बाबा के निजी जवान और पुलिस तैनात है। वहीं बड़ी संख्या में अनुयायियों को भीड़ जुटी है।
Image credits: social media
Hindi
आश्रम के 6 कमरों में रहता भोले बाबा
बता दें कि बाबा खुद आश्रम के 6 कमरों में रहता है। वहीं उनके आगे कमेटी के सेवादरों के लिए कमरे बने हुए हैं। इस आश्रम को बाबा ने 4 साल पहले बनाया है।