यूपी के हाथरस में मंगलवार को हुए हादस में 121 लोगों की मौत हो गई। लेकिन जिस बाबा नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग में यह हादसा हुआ, उसका अभी तक पता नही हैं।
रंगीन और हाईप्रोफाइल लाइफ जीने वाला भोले बाबा का आश्रम भी आलीशान है, जो एकदम महल की तरह है। बाबा का यह महल मैनपुरी के बिछवां कस्बा स्थित है।
बताया तो यह भी जा रहा है कि हादसे होने के बाद नारायण साकार हरि बाबा इस आश्रम में आकर छिपा था। लेकिन पुलिस पहुंची तो उसका वहां कोई पता नहीं चला।
चर्चा है कि भोले बाबा को इसी आलीशान आश्रम में पुलिस ने नजर बंद कर दिया है। पुलिस ने चारों तरफ आश्रम की किलेबंदी कर दी है। लेकिन पुलिस बाबा के यहां होने की बात से इंकार कर रहा है।
भोले बाबा का मैनपुरी वाला यह आश्रम 21 बीघा यानि करीब 11 एकड़ में बना हुआ है। इसके अंदर जाने की किसी को अनुमति नहीं है। बताया जाता है कि बाबा के आशियाने में कई राज दबे हैं।
बाबा के इस आशियाने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिसके बाहर बाबा के निजी जवान और पुलिस तैनात है। वहीं बड़ी संख्या में अनुयायियों को भीड़ जुटी है।
बता दें कि बाबा खुद आश्रम के 6 कमरों में रहता है। वहीं उनके आगे कमेटी के सेवादरों के लिए कमरे बने हुए हैं। इस आश्रम को बाबा ने 4 साल पहले बनाया है।