Uttar Pradesh

हाथरस हादसाः भोले बाबा के आसपास रहतीं हैं लड़कियां! शौक सिर्फ एक

Image credits: social media

नारायण साकार हरि बाबा का नहीं पता

यूपी के हाथरस में जिस नारायण साकार हरि बाबा के सत्संग के बाद लाशों का ढेर लग गया। उसका कहीं कोई पता नहीं है। पुलिस हर तरफ उनके लिए छापेमारी कर रही है।

Image credits: social media

सूट-बूट में रहता नारायण हरि बाबा

जिस भोले बाबा की एक झलक के लिए भक्त दूर-दूर से आते थे, वह नारायण साकार हाइप्रोफाल लाइफ जीता है। जिसे देखकर उसे कोई बाबा तो नहीं कह सकता।

Image credits: social media

भोले बाबा का था सिर्फ यह एक शौक

भोले बाबा बाकी साधु-संतों की तरह भगवा कपड़े नहीं पहनता है। वह सफेद सूट-बूट, टाई और सफेद जूतों में नजर आता है। कई बार सफेद टोपी लगाकर सत्संग करते हैं। सफेत पोशाक पहनना उसका शौक था।

Image credits: social media

चांदी के चमकते सिंहासन पर बैठता

कह सकते हैं कि भोले बाबा को रंगीन लाइफ पसंद थी। चेहरे पर कलरफुल काला चश्मा अक्सर होता था। मंच पर चांदी का चमकता सिंहासन होता था, जिस पर वह बैठता था।

Image credits: social media

बाबा की सेवा में सेविकाएं ज्यादा

बताया जाता है कि बाबा की सेवा में सेविकाएं ज्यादा होती थीं। कई तस्वीरें हैं जिसमें बाबा के सिंहासन के आसपास सिर्फ लड़कियां नजर आ रही हैं।

Image credits: social media

ना कोई प्रसाद, ना कोई चढ़ावा चढ़ता था

बता दें कि साकार हरि के सत्संग में न तो कोई प्रसाद, न चढ़ावा चढ़ाया जाता है। उनकी खुद अपनी आर्मी है, जो काले रंग की ड्रेस में तैनात रहती है।

Image credits: social media