हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब इस मामले में बाबा के मुख्य सेवादार और आयोजनकर्ता देवप्रकाश मधुकर पर एफआईआर दर्ज की गई है।
देवप्रकाश मधुकर वही शख्स है, जिसने हाथरस के फुलराई गांव में नारायण साकार हरि बाबा का सत्संग का आयोजन कराया था। अब उस पर और अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
देवप्रकाश मधुकर मूल रूप से हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में दमदमपुरा का निवासी बताया जाता है। फिलहाल उसका इस घटना को लेकर कोई बायान सामने नहीं आया है।
बता दें कि देवप्रकाश मधुकर को भोले बाबा का बेहद करीबी माना जाता है। हाथरस में उसी के संरक्षण में सत्संग हुआ है। बताया जाता है वह पहले भी भोले बाबा के धार्मिक आयोजन करा चुका है।
बताया जाता है कि देवप्रकाश मधुकर भोले बाबा के साथ हर सत्संग कार्यक्रम में जाता है। वह भोले बाबा को अपना गुरू मानता है।
सत्संग में मारे गए लोगों के मामले में यह एफआईआर हाथरस के सिकंदराराऊ थाने में 2 जुलाईको रात करीब 10 दर्ज हुई है। जिसे ब्रजेश पांडेय नाम के शख्स ने दर्ज कराई है।