Hindi

कौन है देवप्रकाश मधुकर, जिसने कराया हाथरस में भोले बाबा का सत्संग

Hindi

देवप्रकाश मधुकर पर एफआईआर दर्ज

हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। अब इस  मामले में  बाबा के मुख्य सेवादार और आयोजनकर्ता देवप्रकाश मधुकर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Image credits: social media
Hindi

हाथरस के फुलराई कराया था बाबा का सत्संग

देवप्रकाश मधुकर वही शख्स है, जिसने हाथरस के फुलराई गांव में नारायण साकार हरि बाबा का सत्संग का आयोजन कराया था। अब उस पर और अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Image credits: social media
Hindi

हाथरस जिले के सिकंदराराऊ का रहने वाला

देवप्रकाश मधुकर मूल रूप से हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में दमदमपुरा का निवासी बताया जाता है। फिलहाल उसका इस घटना को लेकर कोई बायान सामने नहीं आया है।

Image credits: social media
Hindi

देवप्रकाश मधुकर भोले बाबा का करीबी

बता दें कि देवप्रकाश मधुकर को भोले बाबा का बेहद करीबी माना जाता है। हाथरस में उसी के संरक्षण में सत्संग हुआ है। बताया जाता है वह पहले भी भोले बाबा के धार्मिक आयोजन करा चुका है।

Image credits: social media
Hindi

भोले बाबा को अपना गुरू मानता

बताया जाता है कि देवप्रकाश मधुकर भोले बाबा के साथ हर सत्संग कार्यक्रम में जाता है। वह भोले बाबा को अपना गुरू मानता है।

Image credits: social media
Hindi

इस शख्स ने दर्ज कराई एफआईआर

सत्संग में मारे गए लोगों के मामले में यह एफआईआर हाथरस के सिकंदराराऊ थाने में 2 जुलाईको रात करीब 10 दर्ज हुई है। जिसे  ब्रजेश पांडेय नाम के शख्स ने दर्ज कराई है।

Image Credits: google