Hindi

इधर हाथरस में आगे निकला बाबा नारायण का काफिला, उधर पीछे बिछती गई लाशें

Hindi

नारायण साकार सत्संग में 100 से ज्यादा मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

50 हजार से ज्यादा लोग हाथरस सत्संग में पहुंचे

यह दर्दनाक हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में मंगलवार को हुआ। जहां बाबा नारायण साकार के सत्संग में 50 हजार से ज्यादा की संख्या में अनुयायी पहुंचे थे।

Image credits: social media
Hindi

बाबा के काफिले के पीछे गिरते गए लोग

बताया जा रहा है कि जैसे ही नारायण साकार काफिला सत्संग करके वहां से निकला तो बड़ी संख्या में भक्तों में बाबा के दर्शन करने और पैर छूने की होड़ मच गई

Image credits: social media
Hindi

भीषण गर्मी और कीचड़ में सन गए भक्त

बाबा की झलक पाने के लिए भक्त भीषण गर्मी और कीचड़ वाले इलाके से दौड़ पड़े। इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई लोग दलदल और कीचड़ में एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े।

Image credits: social media
Hindi

मिट्टी गीली होने के कारण हुआ हादसा

बता दें कि जिस जगह यह घटना हुई वहां पर पानी के टैंकर खड़े थे। जिनसे पानी रिस रहा था। लेकिन भीड़ गीली मिट्टी में फिसलती गई और एक-दूसरे पर गिरते रहे। पास में नाले में भी लोग गिर गए।

Image credits: social media
Hindi

नारायण साकार बाबा के पीछे दौड़े

हादसे के चश्मदीद ने बताया कि लोग बाबा के पैरों की चरण धूल लेने के लिए दौड़ पड़े और नाले के पास एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ में दब गए और उनकी मौत हो गई।

Image credits: google
Hindi

रतिभानपुर में सत्संग का था समापन

बता दें कि रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान यह भगदड़ मची। अभी यह सामने नहीं आया कि सत्संग समीति ने कितने लोगों की अनुमति ली थी। सीएम योगी ने जांच के लिए कमेटी बना दी है।

Image credits: google

10 बड़े हादसे:जश्न बना मातम..जानें कब भगदड़ से हुईं सबसे ज्यादा मौतें

नारायण साकार ने ली 50 की अनुमति!, फिर कैसे हाथरस पहुंचे 50 हजार लोग

हाथरस हादसा: कौन है नारायण साकार जिसके सत्संग में बिछ गईं लाशें

हाथरस हादसे में देखिए अब तक की सबसे खतरनाक और दहला देने वाली तस्वीरें