उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
यह दर्दनाक हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में मंगलवार को हुआ। जहां बाबा नारायण साकार के सत्संग में 50 हजार से ज्यादा की संख्या में अनुयायी पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि जैसे ही नारायण साकार काफिला सत्संग करके वहां से निकला तो बड़ी संख्या में भक्तों में बाबा के दर्शन करने और पैर छूने की होड़ मच गई
बाबा की झलक पाने के लिए भक्त भीषण गर्मी और कीचड़ वाले इलाके से दौड़ पड़े। इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई लोग दलदल और कीचड़ में एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
बता दें कि जिस जगह यह घटना हुई वहां पर पानी के टैंकर खड़े थे। जिनसे पानी रिस रहा था। लेकिन भीड़ गीली मिट्टी में फिसलती गई और एक-दूसरे पर गिरते रहे। पास में नाले में भी लोग गिर गए।
हादसे के चश्मदीद ने बताया कि लोग बाबा के पैरों की चरण धूल लेने के लिए दौड़ पड़े और नाले के पास एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ में दब गए और उनकी मौत हो गई।
बता दें कि रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान यह भगदड़ मची। अभी यह सामने नहीं आया कि सत्संग समीति ने कितने लोगों की अनुमति ली थी। सीएम योगी ने जांच के लिए कमेटी बना दी है।