इधर हाथरस में आगे निकला बाबा नारायण का काफिला, उधर पीछे बिछती गई लाशें
Uttar Pradesh Jul 03 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
नारायण साकार सत्संग में 100 से ज्यादा मौत
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
50 हजार से ज्यादा लोग हाथरस सत्संग में पहुंचे
यह दर्दनाक हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में मंगलवार को हुआ। जहां बाबा नारायण साकार के सत्संग में 50 हजार से ज्यादा की संख्या में अनुयायी पहुंचे थे।
Image credits: social media
Hindi
बाबा के काफिले के पीछे गिरते गए लोग
बताया जा रहा है कि जैसे ही नारायण साकार काफिला सत्संग करके वहां से निकला तो बड़ी संख्या में भक्तों में बाबा के दर्शन करने और पैर छूने की होड़ मच गई
Image credits: social media
Hindi
भीषण गर्मी और कीचड़ में सन गए भक्त
बाबा की झलक पाने के लिए भक्त भीषण गर्मी और कीचड़ वाले इलाके से दौड़ पड़े। इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई लोग दलदल और कीचड़ में एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
Image credits: social media
Hindi
मिट्टी गीली होने के कारण हुआ हादसा
बता दें कि जिस जगह यह घटना हुई वहां पर पानी के टैंकर खड़े थे। जिनसे पानी रिस रहा था। लेकिन भीड़ गीली मिट्टी में फिसलती गई और एक-दूसरे पर गिरते रहे। पास में नाले में भी लोग गिर गए।
Image credits: social media
Hindi
नारायण साकार बाबा के पीछे दौड़े
हादसे के चश्मदीद ने बताया कि लोग बाबा के पैरों की चरण धूल लेने के लिए दौड़ पड़े और नाले के पास एक दूसरे के ऊपर गिर पड़े। छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ में दब गए और उनकी मौत हो गई।
Image credits: google
Hindi
रतिभानपुर में सत्संग का था समापन
बता दें कि रतिभानपुर में सत्संग के समापन के दौरान यह भगदड़ मची। अभी यह सामने नहीं आया कि सत्संग समीति ने कितने लोगों की अनुमति ली थी। सीएम योगी ने जांच के लिए कमेटी बना दी है।