उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मौजूद गांव फुलरई में सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत। लगातार बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा।
यह दुखद हादसा हाथरस जिले से 47 किमी दूर फुलरई गांव में उस वक्त हुआ, जब लोग सत्संग खत्म होने के बाद निकल रहे थे। यह सत्संग नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा का बताया जा रहा है।
जैसे ही लोग सत्संग खत्म होने के बाद निकले तो इसी दौरान भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े।
मौके पर पूरा हाथरस जिला प्रशासन मौजूद है। वहीं लखनऊ से सीएम योगी के आदेश के बाद कई मंत्री विधायक रवाना हो गए हैं।
बताया जाता है कि बाबा नारायण साकार हरि के सत्संग में करीब 50,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे।
हाथरस जिले के सिकन्दराराऊ अस्पताल में हालात इतने भयावह है कि जहां देखो वहां पर लाशें सब्जी की तरह बिखरी पड़ी हैं। आलम यह है कि जमीन पर ही शव पड़े हैं।
किसी तरह हाथरस जिला प्रशासन हादसे के बाद जैसे-तैसे घायलों और मृतकों को बस-टैंपो में लादकर अस्पताल लेकर पहुंचा है।
अस्पताल में आलम यह है कि इतने लोग मरे और घायल हुए हैं कि डॉक्टर-नर्सें कम पड़ गए हैं। बाहर के डॉक्टरों को बुलाया गया है। घायलों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जा रहा है।