सांप की पुरानी दुश्मनी: युवक महीने में 5 बार काटा, हर बार वो बच जाता
Uttar Pradesh Jul 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की घटना
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले जो घटना सामने आई है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां शख्स को सांप 30 दिन के अंदर पांच बार काट चुका है।
Image credits: social media
Hindi
हर बात एकदम ठीक हो जाता वो
हैरानी की बात यह है कि वह हर बार इलाज के बाद ठीक भी हो जाता है। इस घटना और युवक को लेकर डॉक्टर तक शॉक्ड हैं, आखिर यह कैसे हो सकता है।
Image credits: social media
Hindi
सांप से पूरा परिवार हुआ परेशान
सांप से युवक और उसके परिवार वाले परेशान हो चुका हैं। आखिर ऐसी क्या दुश्मनी है जो उसके पीछे पड़ा है। युवक दूसरे गांव में रहने पहुंचा तो वहां भी सांप ने डस दिया।
Image credits: social media
Hindi
क्या सांप की है कोई पुरानी दुश्मनी
सांप से युवक और उसके परिवार वाले परेशान हो चुका हैं। आखिर ऐसी क्या दुश्मनी है जो उसके पीछे पड़ा है। युवक दूसरे गांव में रहने पहुंचा तो वहां भी सांप ने डस दिया।
Image credits: social media
Hindi
युवक को पहले हो जाता है आभास
इस पूरे मामले में एक और हैरानी की बात है, सांप युवक को शनिवार और रविवार के दिन ही काटता है। इतना ही नहीं युवक को पहले से आभास हो जाता है कि उसे सांप काटने वाला है।
Image credits: social media
Hindi
दूसरे गांव गया तो वहां भी डसा
जब बार-बार सांप काटने लगा तो कुछ लोगों ने उसे गांव से बाहर रहने की सलाह दी। वो दूसरे गांव में अपनी मौसी के घर चला गया। लेकिन अब वहां भी सांप ने काट दिया।