Hindi

सांप की पुरानी दुश्मनी: युवक महीने में 5 बार काटा, हर बार वो बच जाता

Hindi

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की घटना

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले जो घटना सामने आई है उसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां शख्स को सांप 30 दिन के अंदर पांच बार काट चुका है।

Image credits: social media
Hindi

हर बात एकदम ठीक हो जाता वो

हैरानी की बात यह है कि वह हर बार इलाज के बाद ठीक भी हो जाता है। इस घटना और युवक को लेकर डॉक्टर तक शॉक्ड हैं, आखिर यह कैसे हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

सांप से पूरा परिवार हुआ परेशान

सांप से युवक और उसके परिवार वाले परेशान हो चुका हैं। आखिर ऐसी क्या दुश्मनी है जो उसके पीछे पड़ा है। युवक दूसरे गांव में रहने पहुंचा तो वहां भी सांप ने डस दिया।

Image credits: social media
Hindi

क्या सांप की है कोई पुरानी दुश्मनी

सांप से युवक और उसके परिवार वाले परेशान हो चुका हैं। आखिर ऐसी क्या दुश्मनी है जो उसके पीछे पड़ा है। युवक दूसरे गांव में रहने पहुंचा तो वहां भी सांप ने डस दिया।

Image credits: social media
Hindi

युवक को पहले हो जाता है आभास

इस पूरे मामले में एक और हैरानी की बात है, सांप युवक को शनिवार और रविवार के दिन ही काटता है। इतना ही नहीं युवक को पहले से आभास हो जाता है कि उसे सांप काटने वाला है।

Image credits: social media
Hindi

दूसरे गांव गया तो वहां भी डसा

जब बार-बार सांप काटने लगा तो कुछ लोगों ने उसे गांव से बाहर रहने की सलाह दी। वो दूसरे गांव में अपनी मौसी के घर चला गया। लेकिन अब वहां भी सांप ने काट दिया।

Image credits: social media

अब NEET के बाद PCSJ में फर्जीवाड़ा: आंसरशीट में हैंडराइटिंग तक बदल दी

ननद ने निकाले कपड़े-सास ने बहू से बनाए संबंध, एक महीने तक बेडरूम में..

भाई-बहन बनने जा रहे थे पति-पत्नी, चुपके-चुपके मिलते, जब पकड़े गए तो...

दांत से काटा-क्रू मेंबर को दी गालियां, फ्लाइट के अंदर महिला का तांडव