Hindi

हाथरस हादसा: कौन है नारायण साकार जिसके सत्संग में बिछ गईं लाशें

Hindi

भगदड़ में 122 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग में मची भगदड़ से 122 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से ज्यादा घायल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

और बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

घटनास्थल को देखकर लग रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी बढ़ सकत है। आखिर कौन है नारायण साकार, जिनके प्रवचन में मची भगदड़।

Image credits: instagram
Hindi

किनके सत्संग में मची भगदड़

एटा जिले की पटयाली तहसील के गांव बहादुर नगरी के रहने वाले नारायण साकार भोले बाबा के नाम से मशहूर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सरकारी नौकरी छोड़ सत्संग करने लगे नारायण साकार

नारायण साकार ने 26 साल पहले अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर प्रवचन और सत्संग शुरू किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी IB में काम करते थे नारायण साकार

नारायण साकार ने खुद बताया है कि वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करते थे। उनके भक्तों की सबसे ज्यादा संख्या पश्चिमी यूपी के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कहां हुआ हादसा?

हादसा हाथरस जिले से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फुलरई गांव में हुआ। लोग यहां नारायण साकार उर्फ भोले बाबा का सत्संग सुनने पहुंचे थे। यहां करीब 20 हजार लोग मौजूद थे।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों मची भगदड़?

सत्संग खत्म होने के बाद लोग इकट्ठा बाहर जाने के लिए निकले। हॉल का दरवाजा छोटा था, जिससे पहले निकलने के चक्कर में कुछ लोग गिरे पड़े और भगदड़ मच गई।

Image credits: instagram

हाथरस हादसे में देखिए अब तक की सबसे खतरनाक और दहला देने वाली तस्वीरें

सांप की पुरानी दुश्मनी: युवक महीने में 5 बार काटा, हर बार वो बच जाता

अब NEET के बाद PCSJ में फर्जीवाड़ा: आंसरशीट में हैंडराइटिंग तक बदल दी

ननद ने निकाले कपड़े-सास ने बहू से बनाए संबंध, एक महीने तक बेडरूम में..