Hindi

10 बड़े हादसे:जश्न बना मातम..जानें कब भगदड़ से हुईं सबसे ज्यादा मौतें

Hindi

1- पुणे के पास मंढेर देवी मंदिर हादसा

कब - 25 जनवरी, 2005

महाराष्ट्र में पुणे से 200 किमी दूरी पर स्थित मंढ़ेर देवी मंदिर में मची भगदड़ के दौरान करीब 340 लोगों की मौत हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

2- बिलासपुर जिले के नैना देवी मंदिर में भगदड़

कब - 3 अगस्त, 2008

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नैना देवी मंदिर में श्रावण अष्टमी मेले के दौरान भू-स्खलन की अफवाह से मची भगदड़ में 162 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सैकड़ों घायल हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

3- जोधपुर जिले के चामुंडा देवी मंदिर में हादसा

कब - 30 सितंबर 2008

नवरात्रि मेले के दौरान दीवार के गिरने से भगदड़ मची। इस हादसे में 224 लोग मारे गए, जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए। मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं-बच्चे थे।

Image credits: social media
Hindi

4- केरल का सबरीमला अयप्पा मंदिर हादसा

कब - 14 जनवरी, 2011

मकर संक्रांति के मौके पर सबरीमाला अयप्पा मंदिर में मची भगदड़ में 100 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

5- प्रतापगढ़ के मनगढ़ स्थित कृपालु महाराज आश्रम में भगदड़

कब - 4 मार्च, 2010

यूपी में प्रतापगढ़ के मनगढ़ में स्थित कृपालु महाराज जी के आश्रम में गरीबों को भोजन बांटने के दौरान मची भगदड़ में 65 लोगों की मौत हुई थी, जबकि सैकड़ों घायल हुए थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

6- नासिक कुंभ में भगदड़

कब - 27 अगस्त, 2003

महाराष्ट्र के नासिक में कुंभ मेले के दौरान अफवाह के चलते मची भगदड़ से 39 लोगों की मौत हुई थी, वहीं सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

7- राजकोट के धोराजी मंदिर में भगदड़

कब - 21 दिसंबर, 2009

राजकोट के धोराजी मंदिर में छप्पन भोग समारोह के दौरान पहले प्रसाद लेने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गई। हादसे में 9 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हुई थीं।

Image credits: social media
Hindi

8- बांका के तिलडीहा मंदिर में हादसा

कब - 16 अक्टूबर, 2010

बिहार में बांका के प्रसिद्ध तिलडीहा दुर्गामंदिर में मची भगदड़ के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

9- हरिद्वार के शाही स्नान में भगदड़

कब - 14 अप्रैल, 2010

उत्तराखंड में हरिद्वार के शाही स्नान के दौरान घाट पर भारी भीड़ से मची भगदड़ में 8 लोगों की मौत हुई थी।

Image credits: wikipedia
Hindi

10- गंगासागर में भगदड़ से हादसा

कब - 14 जनवरी, 2010

पश्चिम बंगाल के गंगासागर मेले के दौरान मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे।

Image credits: wikipedia

नारायण साकार ने ली 50 की अनुमति!, फिर कैसे हाथरस पहुंचे 50 हजार लोग

हाथरस हादसा: कौन है नारायण साकार जिसके सत्संग में बिछ गईं लाशें

हाथरस हादसे में देखिए अब तक की सबसे खतरनाक और दहला देने वाली तस्वीरें

सांप की पुरानी दुश्मनी: युवक महीने में 5 बार काटा, हर बार वो बच जाता