Hindi

108 महिलाएं-7 बच्चे और एक पुरुष की मौत, देखिए हाथरस के मृतकों की लिस्ट

Hindi

हाथरस में 116 लोगों की मौत की लिस्ट

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए मरने वालों की संख्या 116 हो गई है। यह हादसा फुलराई गांव में आयोजित नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के चलते हुआ।

Image credits: twitter@Hathras police
Hindi

108 महिलाएं, 7 मासूम बच्चे और एक पुरुष

भीषण गर्मी और कीचड़ में फंसे लोग बाबा के दर्शन करने उमड़े और एक के ऊपर एक जा गिरे। जिसमें हाजरों लोग गिर पड़े। मरने वालों में 108 महिलाएं, 7 मासूम बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं।

Image credits: twitter@Hathras police
Hindi

हाथरस में मारे गए लोगों की हुई पहचान

हाथरस में भगदड़ से हुई मौतों में अब तक पहचान लिए गए लोगों की सूची प्रशासन ने जारी की है। अभी भी कई मृतकों की पहचान नहीं हो पाई।

Image credits: twitter@Hathras police
Hindi

अभी मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है

यह भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या कही ज्यादा है। प्रशासन को जितने लोगों की अभी मौत हुई वह लिस्ट जारी की है। जो अभी सीरियस है उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया होगा

Image credits: twitter@Hathras police
Hindi

हाथरस में मरने वाले कई राज्यों के लोग

बता दें कि हाथरस हादसे में मरने वाले यूपी के अलावा राजस्थान-हरियाणा और दिल्ली-बिहार के भी रहने वाले थे। सभी के शव अस्पताल में ऱकवा दिए गए हैं। आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Image credits: twitter@Hathras police
Hindi

हाथरस डीएम अर्चना वर्मा ने दी जानकारी

मरने वाले 22 लोगों में हाथरस के 9 लोगों की पहचान हो गई है। जिसमें हाथरस की 5 महिलाएं, 4 पुरुष शामिल हैं। मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची डीएम अर्चना वर्मा ने यह जानकारी दी।

Image credits: twitter@Hathras police
Hindi

हाथरस के इन गांव के रहने वाले थे

हादसे में हाथरस के जो 22 लोगों की मौत हुई है, जिले के उदयसिंह, नगला मझोला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।जो कि नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में पहुंचे थे।

Image credits: twitter@Hathras police

खुद की आर्मी-सूट-बूट में हीरो वाला अंदाज, ऐसा है नारायण बाबा का रुतबा

इधर हाथरस में आगे निकला बाबा नारायण का काफिला, उधर पीछे बिछती गई लाशें

10 बड़े हादसे:जश्न बना मातम..जानें कब भगदड़ से हुईं सबसे ज्यादा मौतें

नारायण साकार ने ली 50 की अनुमति!, फिर कैसे हाथरस पहुंचे 50 हजार लोग