Hindi

क्यों लड़कियों की तरह सजता है हाथरस वाला बाबा, खुला सबसे बड़ा सीक्रेट

Hindi

हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हुआ बाबा

UP के हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के बाद मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई। इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। हादसे के बाद भोले बाबा फरार हो गया था।

Image credits: social media
Hindi

सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले शेविंग करता है बाबा

इसी बीच पता चला है कि बाबा लड़कियों की तरह सजता-संवरता था। बाबा सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले शेविंग करता है।

Image credits: social media
Hindi

सूरज पाल को परमात्मा कहते हैं उसके भक्त

अनुयायी भोले बाबा उर्फ सूरज पाल को परमात्मा कहते हैं, जबकि उसकी पत्नी को मां जी। पता चला है कि तीन महीने से उसकी पत्नी की सेहत खराब है, इसलिए वो अकेले ही सत्संग करता था।

Image credits: social media
Hindi

एटा जिले के बहादुर नगरी का रहने वाला है बाबा

भोले बाबा उर्फ सूरज पाल एटा जिले के बहादुर नगरी का रहने वाला है। पढ़ाई के बाद UP पुलिस में उसकी नौकरी लग गई। UP के 12 थानों के अलावा इंटेलिजेंस यूनिट में सूरज पाल की तैनाती रही।

Image credits: social media
Hindi

जेल भी जा चुका है सूरज पाल उर्फ नारायण

नौकरी के दौरान बाबा पर चमत्कार, जादू-टोना और यौन शोषण का मुकदमा दर्ज हुआ तो उसे पुलिस विभाग से टर्मिनेट कर दिया गया। इसके बाद उसे 2000 में गिरफ्तार किया गया था।

Image credits: instagram
Hindi

जेल से छूटने के बाद करने लगा सत्संग

हालांकि सबूतों के अभाव में वो जेल से छूट गया और अपना नाम नारायण हरि उर्फ साकार रख लिया और सत्संग करने लगा। धीरे-धीरे वो भोले बाबा के नाम से मशहूर हो गया।

Image credits: Instagram
Hindi

मैनपुरी के बहादुर नगर में भोले बाबा का आश्रम

मैनपुरी में भोले बाबा का आश्रम है। आश्रम करीब 30 बीघा में बना है। यहां किसी देवता की मूर्ति नहीं है। बाबा दावा करता है- आश्रम के अंदर लगे नलों से पानी पीने से रोग दूर होता है।

Image credits: social media
Hindi

2014 में बाबा ने बदल लिया अपना ठिकाना

2014 में बाबा मैनपुरी के बिछवा में रहने लगा और आश्रम का प्रबंधन स्थानीय प्रशासक के हाथों में दे दिया। उसके ठिकाना बदलने के बाद भी आश्रम में रोजाना 10,000 तक लोग आते थे।

Image credits: instagram
Hindi

कैसे नाम पड़ा भोले बाबा

वह कारों के काफिले के साथ चलता है। मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले बाबा की गांव-गांव गहरी पैठ है। अनुयायी उसे भगवान शिव की तरह पूजते हैं। इसलिए उसका नाम भोले बाबा पड़ गया।

Image credits: social media

हाथरस: 24 घंटे बाद सामने आया बाबा का पहला बयान, जानें किस पर मढ़ा दोष

हाथरस हादसाः भोले बाबा के आसपास रहतीं थी सेविकाएं, शौक सिर्फ एक

पत्नी के साथ हमेशा सत्संग करने वाला भोले बाबा,90 दिन से क्यों था अकेला

हाथरस: न इमरजेंसी गेट, न एंबुलेंस..वो 10 लापरवाही जिनसे हुआ बड़ा हादसा