Hindi

बाबा या कसाई! भक्तों को दिखाया 1 सपना, 900 लोगों ने तड़प कर दे दी जान

Hindi

बाबा, जिसने स्वर्ग का सपना दिखा 900 लोगों को पिलाया जहर

हाथरस में 'भोले बाबा' के सत्संग के बाद मची भगदड़ में कुचलकर मरे लोगों की हत्या का दोषी कौन है? वैसे, अमेरिका के एक बाबा ने तो स्वर्ग का सपना दिखा 909 लोगों को जहर पिला दिया था।

Image credits: freepik
Hindi

गुयाना के जंगल में मिली थीं ऐसे ही 909 लोगों की लाशें

70 के दशक में लैटिन अमेरिकी देश गुयाना के जंगल में सैकड़ों लाशें मिली थीं। ये शव उन लोगों के थे जो कथित बाबा जिम जोन्स के साथ स्वर्ग जाने के लालच में आ गए थे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

कौन था जिम जोन्स, जिसने अपने ही लोगों की दी दर्दनाक मौत

जिम जोन्स ने मौत के बाद स्वर्ग की आलीशान जिंदगी का सपना दिखाकर अपने 900 से ज्यादा भक्तों को जहर वाला जूस पिला दिया, जिससे सभी की मौत हो गई थी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जिन्होंने जहर पीने से मना किया, उन्हें दिए साइनाइड के इंजेक्शन

जिन लोगों ने जहर पीने से मना किया, उन्हें बंदूक का डर दिखाकर जबर्दस्ती पिलाया गया। बता दें कि इस बाबा ने अपना एक अलग ही पंथ बनाया था, जिसे 'पीपुल्स टेंपल' नाम दिया था।

Image credits: Wikipedia
Hindi

जिम जोन्स ने मजबूरों का फायदा उठाकर बनाया था एक अलग पंथ

अमेरिका के इंडियाना प्रांत में जन्मे जिम जोन्स ने अश्वेतों पर हुई हिंसा के खिलाफ लोगों को लामबंद किया और अपना एक अलग पंथ बनाया। धीरे-धीरे इसमें श्वेत लोग भी जुड़ते गए।

Image credits: freepik
Hindi

30 साल की उम्र में ही जिम जोन्स के थे लाखों अनुयायी

30 साल की उम्र में ही जिम जोन्स के लाखों-करोड़ों अनुयायी बन गए, जो उसकी एक बात पर कुछ भी करने को तैयार हो जाते थे। खुद को भगवान समझने वाला ये बाबा गलत काम भी करने लगा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

खुली पोल तो अमेरिका छोड़ गुयाना में बस गया जोन्स

जब जिम जोन्स बच्चों के यौन शोषण समेत कई बुरे कामों में फंस गया तो उसने अमेरिका छोड़ दिया और अपने भक्तों के साथ गुयाना में आकर बस गया।

Image credits: freepik@boyarkinamarina
Hindi

70 के दशक में काफी मशहूर हो गया पीपुल्स टेंपल

70 का दशक आते-आते उसका पंथ पीपुल्स टेंपल काफी मशहूर हो गया। वो जहां रहता था, उस इलाके का नाम भी जोन्सटाउन पड़ गया। यहां बाबा के आश्रम में गरीबों का शोषण होने लगा।

Image credits: freepik
Hindi

जब भक्तों का हुआ शोषण तो परिजनों ने बनाया सरकार पर दबाव

धीरे-धीरे बाबा के भक्तों के परिजन इसलिए परेशान होने लगे क्योंकि उनकी लंबे समय से कोई खोज-खबर नहीं चल रही थी। इस तरह लोगों ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू किया।

Image credits: freepik@asier_relampagoestudio
Hindi

बाबा ने कहा- मेरी बात मानोगे तो सबको स्वर्ग ले जाऊंगा

विरोध होता देख बाबा ने आश्रम में रहने वाले भक्तों से कहा कि अगर वो उसकी बात मानेंगे तो वो सभी को अपने साथ स्वर्ग ले जाएगा। इसके बाद जोन्स ने सबको बुलाया और जहर वाला जूस दे दिया।

Image credits: freepik
Hindi

मौत के डर से भागते लोगों को गोली मार दी गई

कुछ ही देर में लोग तड़प-तड़पकर मरने लगे। कुछ लोगों को साइनाइड के इंजेक्शन भी दिए। भागते लोगों को गोली मारी गई। जांच में लाशों के बीच ग्लास, साइनाइड के इंजेक्शन मिले थे।

Image credits: freepik

हाथरस: क्या बाबा ने पहले ही कर दी थी हादसे की भविष्यवाणी,खुला बड़ा राज

11 एकड़ में फैला है हाथरस वाले बाबा का महल, अंदर दबे हैं कई बड़े राज?

क्यों लड़कियों की तरह सजता है हाथरस वाला बाबा, खुला सबसे बड़ा सीक्रेट

हाथरस: 24 घंटे बाद सामने आया बाबा का पहला बयान, जानें किस पर मढ़ा दोष