Hindi

हाथरस: क्या बाबा ने पहले ही कर दी थी हादसे की भविष्यवाणी,खुला बड़ा राज

Hindi

हाथरस हादसे के ठीक पहले फरार हो गया था 'भोले बाबा'

हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, हादसे से ठीक पहले भोले बाबा उर्फ सूरज पाल फरार हो गया था।

Image credits: instagram
Hindi

बाबा के सेवादारों का दावा- पहले ही कर दी थी हादसे की भविष्यवाणी

सूरज पाल के सेवादार और अनुयायी अब इस बात का दावा कर रहे हैं कि बाबा ने तो पहले ही इस त्रासदी की भविष्यवाणी कर दी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

बाबा के पुराने प्रवचनों की क्लिप दिखा रहे सेवादार

सूरज पाल के अनुयायी पुराने प्रवचनों की क्लिप दिखा कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। सेवादार ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि बाबा ने पहले ही कहा था कि प्रलय आएगी और देखो वही हुआ।

Image credits: social media
Hindi

जो बाबा को नहीं समझते, उनके साथ हुआ हादसा

सेवादारों का कहना है कि बाबा इंसान नहीं, स्वयं भगवान हैं। कुछ ने कहा-हमारे परिवार के लोग भी गए थे, उन्हें कुछ नहीं हुआ। जिनके साथ हादसा हुआ, वो बाबा को नहीं समझते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सेवादार सोशल मीडिया के जरिये फैलाते हैं बाबा का संदेश

बता दें कि हाथरस वाले बाबा के सेवादारों ने उसके संदेश को सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाया है। बाबा का कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है, बल्कि सारे पेज अनुयायी चलाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बाबा पहले ही कह चुके- मैं चाहूं तो प्रलय ला सकता हूं

बाबा के सेवादारों के मुताबिक, नारायण साकार अपने सत्संगों में कहते थे- मैं प्रलय भी ला सकता हूं। मैं चीजों को शुरू से शुरू करूंगा और प्रतिज्ञा लेता हूं कि अधर्म को समाप्त करूंगा।

Image credits: instagram
Hindi

जो मेरे नाम को बेच रहे, उनका पतन करूंगा

'भोले बाबा' के मुताबिक, जो लोग धर्म और मेरे नाम को बेच रहे हैं, खुद को फर्जी भगवान और सद्गुरु घोषित कर चुके हैं, मैं उनका पतन सुनिश्चित करूंगा।

Image credits: social media
Hindi

मैंने धर्मों के बीच नफरत की खाई पाटने को लिया अवतार

सूरज पाल बाबा के मुताबिक, मैंने हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई के बीच नफरत की खाई को पाटने के लिए अवतार लिया है। बता दें कि हादसे के बाद से ही बाबा फरार है।

Image credits: instagram

11 एकड़ में फैला है हाथरस वाले बाबा का महल, अंदर दबे हैं कई बड़े राज?

क्यों लड़कियों की तरह सजता है हाथरस वाला बाबा, खुला सबसे बड़ा सीक्रेट

हाथरस: 24 घंटे बाद सामने आया बाबा का पहला बयान, जानें किस पर मढ़ा दोष

हाथरस हादसाः भोले बाबा के आसपास रहतीं थी सेविकाएं, शौक सिर्फ एक