हाथरस हादसे के बाद से ही 'भोले बाबा' उर्फ सूरज पाल जाटव फरार है। पुलिस अब तक उससे जुड़े 6 सेवादारों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 2 महिलाएं हैं।
हाथरस वाले बाबा से जुड़े ऐसे कई राज सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में जानकर शंका होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा के मैनपुरी वाले आश्रम में एक भी CCTV कैमरा नहीं लगा है।
यूपी के मैनपुरी में एकदम सुनसान इलाके में बने बाबा के आश्रम में कैमरे नहीं लगाए गए हैं। आखिर क्यों उसने इस आलीशान महल को लोगों की नजरों से बचाकर रखा है?
मैनपुरी में GT रोड के किनारे बना नारायण साकार हरि का ये आश्रम सभी सुविधाओं से लैस है। इस आश्रम के गेट से लेकर बाउंड्री या फिर भीतर कहीं भी कैमरे नहीं लगे हैं।
ऐसे में सवाल उठते है कि आखिर बाबा क्या छुपाना चाहता है। क्या आश्रम में ऐसे लोग आते हैं, जिन्हें दुनिया की नजरों से बचाने के लिए ऐसा किया गया है।
इसके अलावा ये सवाल भी उठता है कि बाबा के आश्रम के भीतर कहीं कुछ ऐसा तो नहीं, जो वो दुनिया के सामने नहीं आने देना चाहता हो।
बता दें कि हाथरस में 2 जुलाई को सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
वहीं, घटना से ठीक पहले बाबा नारायण साकार फरार हो गया था। खबर है कि वो मैनपुरी के आश्रम में ही छुपा हुआ है। हालांकि, अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।