ससुर-बहू ने की शादी...शादी के 7 साल बात पति को पता चला 2 SHOCKING सच
Uttar Pradesh Jul 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
उत्तर प्रदेश के बदायूं की खबर
बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां सारी बेर्शमी की हदें पार हो गईं। कहानी उस वक्त से शुरू होती है, जब एक युवक की पत्नी घर से गायब हो गई।
Image credits: social media
Hindi
7 साल बाद ससुर-बहू एक साथ
पति ने मिसिंग रिपोर्ट भी दर्ज करा दी।स्टोरी में ट्विस्ट तब आया जब युवक का पिता भी गायब हो गया। अब 7 साल बाद पता चला कि उसके पिता और उसकी बीवी ने आपस में शादी कर ली है।
Image credits: social media
Hindi
मामला बदायूं जिले के दबतोरी चौकी क्षेत्र का
मामला बदायूं जिले के दबतोरी चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने एक बजुर्ग और उसकी बहू को पकड़ा है। दोनों रिश्ते में तो ससुर और बहू हैं, लेकिन वह आपस में शादी करके पति पत्नी बन चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
मर्जी से ससुर के साथ भागी बहू
महिला का कहना है कि वह अपनी मर्जी से ससुर के साथ भागकर साथ रह रही है। हम दोनों शादी भी कर चुके हैं दोनों का एक बेटा भी है। उसके सही मायनों में उसके असली पति हैं।
Image credits: social media
Hindi
पति नाबालिग था...इसलिए छोड़ दिया
महिला ने बताया 2016 में उसकी वजीरगंज क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। लेकिन जिससे मेरा विवाह हुआ था वो पति मुझसे छोड़ा यानि नाबालिग था, पढ़ा-लिखा भी नहीं था, ना ही कुछ कमाई करता था।
Image credits: social media
Hindi
ससुर-बहू ने कर ली शादी
बदनामी नहीं हो इस कारण दोनों अलग अलग गए और दूसरी जगह रहने लगे। हम दोनों ने कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। अपनी जिंदगी में सुसर के साथ बहुत खुश है। पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।