Hindi

झांसी में बेवफा बन गई सरकारी बीवी, खेत बेचकर मैडम को पढ़ाया और वो...

Hindi

पति को छोड़ गई पत्नी

यूपी के झांसी में एक पत्नी ने सरकारी नौकरी मिलते ही अपने पति को छोड़ दिया। हैरानी की बात तो यह है कि दोनों ने लव मैरिज की थी।

Image credits: social media
Hindi

नीरज और रिचा की लव मैरिज

झांसी निवासी नीरज विश्वकर्मा कारपेंटर का काम करता है। उसने सत्यम कॉलोनी निवासी रिचा सोनी से लव मैरिज की थी।

Image credits: social media
Hindi

पति ने पढ़ाया लिखाया

नीरज ने शादी के बाद अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया लिखाया और उसे काबिल बना दिया। अब उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिल गई है।

Image credits: social media
Hindi

पति को छोड़ चली रिचा

रिचा ने अकाउंटेंट के पद पर सरकारी नौकरी मिलते ही अपने पति को छोड़ दिया है। उसने साफ कह दिया कि उसकी कोई शादी नहीं हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

एसडीएम ज्योति वर्मा जैसा केस

आपने एसडीएम ज्योति मौर्या का केस सुना होगा। ये केस भी हूबहू ज्योति वर्मा जैसा ही है। पत्नी पढ़ लिखकर अच्छे पद पर पहुंचते ही पति को भूल गई।

Image credits: social media
Hindi

नीरज बोले मैंने पढ़ाया

नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी को दिन रात मेहनत करके पढ़ाया लिखाया और इस मुकाम तक पहुंचाया है। लेकिन अब वो मुझे ही छोड़ गई।

Image credits: social media
Hindi

ओरछा मंदिर में की शादी

नीरज और रिचा ने ओरछा में स्थित मंदिर में जाकर शादी की थी। जिसके फोटोज भी नीरज के पास हैं। रिचा पढ़ना चाहती थी। इसलिए नीरज ने उसे पढ़ाया।

Image credits: social media
Hindi

हंसी खुशी रहते थे दोनों

नीरज का कहना है कि दोनों हंसी खुशी से रहते थे। लेकिन जैसे ही रिचा को अच्छी नौकरी मिल गई उसके तेवर बदल गए और वह उसे छोड़कर चली गई।

Image credits: social media
Hindi

2022 में हुई थी शादी

नीरज बोले कि फरवरी 2022 में हमारी शादी हुई थी। नौकरी मिलने के बाद रिचा 18 जनवरी को छोड़कर चली गई। हमारे पास शादी के फोटो और प्रमाण पत्र भी है।

Image credits: social media

UP: मंडप में दूल्हे के फोन पर आया एक मैसेज और नजरों से गिर गई दुल्हन

ससुर-बहू ने की शादी...शादी के 7 साल बात पति को पता चला 2 SHOCKING सच

35 दिन में युवक को 6 बार सांप ने काटा, चौंकाने वाला हुआ साइड इफेक्ट

'मरी लड़की को जिंदा कर देगा, लाश लेकर 2 दिन बैठा रहा हाथरस वाला बाबा