यूपी के झांसी में एक पत्नी ने सरकारी नौकरी मिलते ही अपने पति को छोड़ दिया। हैरानी की बात तो यह है कि दोनों ने लव मैरिज की थी।
झांसी निवासी नीरज विश्वकर्मा कारपेंटर का काम करता है। उसने सत्यम कॉलोनी निवासी रिचा सोनी से लव मैरिज की थी।
नीरज ने शादी के बाद अपनी पत्नी को खूब पढ़ाया लिखाया और उसे काबिल बना दिया। अब उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी मिल गई है।
रिचा ने अकाउंटेंट के पद पर सरकारी नौकरी मिलते ही अपने पति को छोड़ दिया है। उसने साफ कह दिया कि उसकी कोई शादी नहीं हुई थी।
आपने एसडीएम ज्योति मौर्या का केस सुना होगा। ये केस भी हूबहू ज्योति वर्मा जैसा ही है। पत्नी पढ़ लिखकर अच्छे पद पर पहुंचते ही पति को भूल गई।
नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी को दिन रात मेहनत करके पढ़ाया लिखाया और इस मुकाम तक पहुंचाया है। लेकिन अब वो मुझे ही छोड़ गई।
नीरज और रिचा ने ओरछा में स्थित मंदिर में जाकर शादी की थी। जिसके फोटोज भी नीरज के पास हैं। रिचा पढ़ना चाहती थी। इसलिए नीरज ने उसे पढ़ाया।
नीरज का कहना है कि दोनों हंसी खुशी से रहते थे। लेकिन जैसे ही रिचा को अच्छी नौकरी मिल गई उसके तेवर बदल गए और वह उसे छोड़कर चली गई।
नीरज बोले कि फरवरी 2022 में हमारी शादी हुई थी। नौकरी मिलने के बाद रिचा 18 जनवरी को छोड़कर चली गई। हमारे पास शादी के फोटो और प्रमाण पत्र भी है।
UP: मंडप में दूल्हे के फोन पर आया एक मैसेज और नजरों से गिर गई दुल्हन
ससुर-बहू ने की शादी...शादी के 7 साल बात पति को पता चला 2 SHOCKING सच
35 दिन में युवक को 6 बार सांप ने काटा, चौंकाने वाला हुआ साइड इफेक्ट
'मरी लड़की को जिंदा कर देगा, लाश लेकर 2 दिन बैठा रहा हाथरस वाला बाबा