Hindi

UP: मंडप में दूल्हे के फोन पर आया एक मैसेज और नजरों से गिर गई दुल्हन

Hindi

शादी होने ही वाली थी और...

यूपी के आदमपुर इलाके में शादी चल रही थी, दूल्हा-दुल्हन  फेरे लेने के लिए मंडप में बैठे थे। तभी दूल्हे ने दुल्हन का किसी दूसरे के साथ आपत्तिजनक हालात का सीन देखा और शादी तोड़ दी।

Image credits: social media
Hindi

दुल्हन को आपत्तिजनक हालत में देखा...

दरअसल, दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे को आपत्तिजनक हालत वाले अपने साथ वाले वीडियो और फोटोज शेयर कर दिए। धमकी देते हुए कहा-वो सिर्फ उसकी है, शादी तोड़ दे...नहीं तो अच्छा नहीं होगा।

Image credits: social media
Hindi

दुल्हन के अश्लील वीडियो देखे और...

बता दें कि आदमपुर थाना इलाके में रहने वाले एक किसान की बेटी की कुछ दिन पहले शादी थी। धूमधाम से बरात आई थी। लेकिन बेटी के प्रेमी ने एन मौके पर अश्लील वीडयो शेयर कर शादी तुड़वा दी।

Image credits: social media
Hindi

अश्लील हरकत से प्रेमी ने तुड़वा दी शादी

नाराज दूल्हे ने यह सब होने के बाद दुल्हन के साथ फेरे लेने से इनकार कर दिया और बारात वापस लेकर चला गया। वहीं दुल्हन के पिता ने अपनी बेटी के प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Image credits: social media
Hindi

धूमधाम से आदमपुर आई थी बारात

बता दें कि आदमपुर थाना इलाके में रहने वाले एक किसान की बेटी की कुछ दिन पहले शादी थी। धूमधाम से बरात आई थी। लेकिन बेटी के प्रेमी ने एन मौके पर अश्लील वीडयो शेयर कर शादी तुड़वा दी।

Image credits: social media
Hindi

मामला पुलिस थाने तक पहुंचा

दूल्हे के मना करने के बाद दोनों पक्षों में लेकर पंचायत भी कराई गई। दुल्हन के परिवार ने माफी भी मांगी, लेकिन दूल्हा नहीं माना। आखिर में मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।

Image credits: social media

ससुर-बहू ने की शादी...शादी के 7 साल बात पति को पता चला 2 SHOCKING सच

35 दिन में युवक को 6 बार सांप ने काटा, चौंकाने वाला हुआ साइड इफेक्ट

'मरी लड़की को जिंदा कर देगा, लाश लेकर 2 दिन बैठा रहा हाथरस वाला बाबा

हाथरस: आश्रम में क्यों नहीं 1 भी CCTV,एक के बाद एक खुल रही बाबा की पोल