Hindi

दुल्हन ने दूल्हे का ऐसा क्या देखा, जो शादी से कर दिया इंकार

Hindi

शादी से इंकार

उत्तरप्रदेश में एक शादी के दौरान महिलाओं और दुल्हन ने दूल्हे की एक चीज देखते ही शादी से इंकार कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

वापस लौटी बारात

दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष को खूब समझाया, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी, आखिर बारात वापस लौट गई।

Image credits: social media
Hindi

नहीं पसंद आया दूल्हे का रंग

दरअसल दुल्हन पक्ष की महिलाओं को दूल्हे का काला रंग पसंद नहीं आया। इसलिए दुल्हन ने भी शादी से साफ इंकार कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

रामपुर का मामला

ये मामला उत्तरप्रदेश के रामपुर का है। यहां वरमाला के समय दूल्हे का काला रंग देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

बारातियों का हुआ स्वागत

दूल्हा बारात लेकर पहुंचा, तो बारातियों का जमकर स्वागत भी हुआ। लेकिन जैसे ही वरमाला के लिए दूल्हा दुल्हन स्टेज पर पहुंचे मामला बिगड़ गया।

Image credits: social media

पेरिस में शादी-जेल में पति, कौन है UP से चुनाव लड़ रही ये खूबसूरत लेडी

अखिलेश यादव से भी अमीर हैं पत्नी डिंपल? हीरे-मोती, सोने से भरी आलमारी

रसोई से संसद तक, दिलचस्प है आर्मी अफसर की बेटी डिंपल यादव की कहानी

खूबसूरती में किसी हिरोईन से कम नहीं, अखिलेश यादव की पत्नी 12 तस्वीरें