BSP के पूर्व सांसद और यूपी के बाहुबली धनंजय सिंह की जेल बदल दी गई है। जौनपुर जिला जेल से बरेली जेल भेजा गया है। धनंजय पर आरोप हैं कि वो अपनी पत्नी के लिए जेल से प्रचार कर रहे थे।
यह हैं श्रीकला रेड्डी जो कि यूपी की पूर्व विधायक और बाहुबली धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं। जो कि बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जैनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
बता दें कि जौनपुर से पहले धनंजय सिंह खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अपहरण और रंगदारी के एक केस में उन्हें सात साल की जेल हो गई। जिसके बाद पत्नी का नाम फाइनल किया।
धनंजय सिंह ने साल 2017 में श्रीकला रेड्डी से विवाह किया था। यह शादी रॉयल तरीके से पेरिस में हुई थी। जो काफी चर्चा में रही थी। इस शादी में तमाम सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन पहुंचे थे।
श्रीकला रेड्डी जौनपुर जिला पंचायत की सदस्य हैं और यूपी की राजनीति में एक्टिव हैं। श्रीकला रेड्डी तेलंगाना के बड़े व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
श्रीकला साउथ के राजनीतिक परिवार से आती हैं, उनके पिता जितेंद्र रेड्डी भी विधायक रह चुके हैं।श्रीकला अकूत संपत्ति की मालकिन हैं। वो 780 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का मालकिन हैं।
पहले चर्चा थी कि बाहुबली धनंजय सिंह जेडीयू के टिकट पर जौनपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन बीजेपी के मना करने के बाद उन्हें टिकट नहीं दिया गया।