Uttar Pradesh

'उनको जिंदगीभर याद रखूंगा, UP 12वीं टॉपर शुभम वर्मा ने कही दिल की बात

Image credits: social media

यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा टॉपर की मार्कशीट

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में टॉपर बने शुभम वर्मा मूल रूप से सीतापुर के रहने वाले हैं। शुभम सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं।

Image credits: social media

शुभम को को मिले 500 में 489 अंक

शुभम वर्मा को 12वीं परीक्षा में 500 में 489 अंक मिले हैं। आपको बता दें कि शुभम की सफलता से उसके परिजन काफी खुश हैं। शुभम ने टॉपर बनने का

Image credits: social media

शुभम को यूपी के कोने कोने से बधाई

शुभम ने कहा- आप सभी के आशीर्वाद से आज मैं यूपी बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त स्थान प्राप्त किया हू, मुझे यूपी के कोने कोने से जो बधाई मिल रही है, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ।

Image credits: social media

इस यात्रा को मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा

एक ऐसी यात्रा जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा और उन सभी का आभार मानूंगा जो इस यात्रा में मेरे साथ खड़े रहे। सपने सच होते हैं...!

Image credits: social media

प्राची निगम बनीं यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा टॉपर

बता दें कि 10वीं की परीक्षा में प्राची निगम ने ही टॉप किया है। प्राची को 600 में से 591 नंबर मिले हैं। प्राची भी शुभम की तरह सीतापुर की रहने वाली हैं।

Image credits: google

यूपी बोर्ड परीक्षा कितने लड़के-लड़की हुए फास

बता दें कि साल 2024 की परीक्षा में 10वीं में 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के पास हुए हैं। जबकि  12वीं में 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के पास हुए हैं।

Image credits: google