Hindi

क्या हर साल 3 मिनट ही होगा रामलला का सूर्य तिलक या बढ़ेगा टाइम?

Hindi

रामलला का सूर्य तिलक

रामनवमी पर अयोध्या में दोपहर 12 बजे तक रामलला का पहला सूर्य तिलक हुआ। तीन मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणें पड़ती रहीं।

Image credits: twitter
Hindi

रामलला का सूर्य तिलक कैसे

सूर्य तिलक के लिए बेंगलुरु की कंपनी ने अष्टधातु के 20 पाइप से सिस्टम बनाया। कंपनी ने 1.20 करोड़ के इस सिस्टम को दान किया। पूरा सिस्टम 65 फीट लंबा है।

Image credits: twitter
Hindi

किसने बनाया सूर्य तिलक का सिस्टम

सूर्य तिलक में लगने वाली चीजें बेंगलुरु कंपनी ऑप्टिक्स एंड एलाइड इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की (CBRI) ने इसे डिजाइन किया है।

Image credits: social media
Hindi

हर साल बढ़ेगी सूर्य तिलक की टाइमिंग

हर साल रामनवमी पर सूर्य किरणें रामलला का अभिषेक इसी तरह करेंगी। साल 2043 तक इसकी टाइमिंग भी बढ़ती रहेगी। 2043 में 2024 की टाइमिंग फिर से रिपीट की जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

सूर्य तिलक का टाइम बढ़ेगा

CBRI के साइंटिस्ट ने बताया कि भारतीय खगोलीय भौतिकी संस्थान बेंगलुरु (IIA) की रिसर्च के अनुसार, हर साल सूर्य तिलक का टाइम ड्यूरेशन बढ़ेगा। 19 साल तक कुछ न कुछ टाइम बढ़ेगा।

Image credits: social media
Hindi

2043 में टाइमिंग रिपीट का मतलब

2024 रामनवमी को रामलला का सूर्य तिलक जितनी देर यानी 3 मिनट का हुआ, 19 साल बाद 2043 में उतनी ही देर सूर्य का तिलक रिपीट होगा यानी किया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

19 साल बाद क्यों रिपीट होगा टाइम

वैज्ञानिकों का कहना है कि हर साल सूर्य ज्यादा देर तक निकलता है। 19 साल बाद सूर्य पहले की ही अवस्था में आ जाता है। इसलिए सूर्य तिलक 2043 में इसी समय तक होगा।

Image credits: social media
Hindi

क्या हर साल सूर्य तिलक का सिस्टम अलग होगा

CBRI ने बताया कि सूर्य तिलक के सिस्टम में अच्छी और महंगी क्वालिटी का सामान लगाया गया है, जो जल्दी खराब नहीं होगा। इसका इस्तेमाल हर साल रामनवमी पर हो सकेगा। ज्यादा बदलना नहीं पड़ेगा

Image Credits: Twitter