पीएम रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। परिवार का आरोप है जहर देकर जेल में मारा गया है। अब मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को अपनी मौत का डर सता रहा है।
मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने कहा- जिस तरह मेरे पिता की प्लानिंग करके हत्या की गई अब उसी तर मुझे भी जहर खिलाकर मारा जा सकता है।
अब्बास अंसारी ने कहा- पिता की हत्या में शामिल लोग अब जेल प्रशासन से मिलकर मेरी भी हत्या करवा सकते हैं। मुझे कभी खाने में जहर खिला सकते हैं।
मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी ने अपने वकील लियाकत अली के जरिए सीजेएम गाजीपुर की कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर जेल में अपनी जान के खतरे की आशंका जताई है।
वहीं अब्बास की मौत के डर को लेकर कोर्ट ने जेल प्रशासन को अब्बास के खाने की जांच कैमरे की मौजूदगी में कराए जाने का आदेश दिया है। साथ ही कड़ी सुरक्षा रखनेके आदेश भी दिए हैं।
लूटपाट-रंगदारी और मर्डर जैसे संगीन मामले में जेल में बंद अब्बास तीन दिन की अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसे पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिये जमानत मिली थी।