Hindi

क्या अब मुख्तार के बेटे अब्बास की होने वाली है मौत, खुद बताया वो खौफ

Hindi

कैसे हुई मुख्तार अंसरी की मौत

पीएम रिपोर्ट में मुख्तार अंसारी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। परिवार का आरोप है जहर देकर जेल में मारा गया है। अब मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को अपनी मौत का डर सता रहा है।

Image credits: social media
Hindi

मुझे भी पिता की तरह मारा जा सकता है...

मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने कहा- जिस तरह मेरे पिता की प्लानिंग करके हत्या की गई अब उसी तर मुझे भी जहर खिलाकर मारा जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

अब्बास अंसारी को जहर खिलाने का डर

अब्बास अंसारी ने कहा- पिता की हत्या में शामिल लोग अब जेल प्रशासन से मिलकर मेरी भी हत्या करवा सकते हैं। मुझे कभी खाने में जहर खिला सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी

मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी ने अपने वकील लियाकत अली के जरिए सीजेएम गाजीपुर की कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर जेल में अपनी जान के खतरे की आशंका जताई है।

Image credits: social media
Hindi

कोट ने जेल प्रशासन को दिए आदेश

वहीं अब्बास की मौत के डर को लेकर कोर्ट ने जेल प्रशासन को अब्बास के खाने की जांच कैमरे की मौजूदगी में कराए जाने का आदेश दिया है। साथ ही कड़ी सुरक्षा रखनेके आदेश भी दिए हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुख्तार की कब्र पर पढ़ा फातिहा

लूटपाट-रंगदारी और मर्डर जैसे संगीन मामले में जेल में बंद अब्बास तीन दिन की अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था। उसे पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिये जमानत मिली थी।

Image credits: social media

वोट पाने की जतन, हेमा मालिनी ने कटे गेहूं पर लगाया हंसुआ, फिर दिया पोज

UP : चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी , क्या है ये चक्कर

कौन है ये पूर्व IAS, रामलला के लिए दान की सोने की रामायण, कीमत 5 करोड़

टेंशन में डिंपल यादव, वजह देवरानी या फिर जीजा...होगी बड़ी दिक्कत