Hindi

कौन है ये पूर्व IAS, रामलला के लिए दान की सोने की रामायण, कीमत 5 करोड़

Hindi

, पूर्व आईपीएस सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण

अयोध्या के रामलला के मंदिर के लिए दान देने वालो की कमी नहीं हैं। ऐसे ही एक दानदाना हैं, पूर्व आईपीएस सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण जिन्होंने अपनी जिंदगीभर की पूंजी रामलला के लिए दी है।

Image credits: social media
Hindi

सोने की रामायण राम को दी भेंट

पूर्व आईपीएस ने भगवान रामलला को 4 किलों सोने से तैयार करवाकर स्वर्ण रामायण भेंट की है। इस रामचरित मानस को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा गया है।

Image credits: social media
Hindi

एक-एक पेज पर 24 कैरेट सोना

480 से 500 पृष्ठ की यह अनोखी रामायण के 10,902 छंद वाले प्रत्येक पृष्ठ पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ाई गई है। हालांकि इसें कहीं-कहीं तांबे का इस्तेमाल भी किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस हैं

सुब्रमण्यम लक्ष्मी नारायण मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस हैं। वह केंद्र सरकार में गृह सचिव रह चुके हैं। जिन्होंने 5 करोड़ रुपए खर्च करके यह सोने की रामायण बनवाई है।

Image credits: social media
Hindi

चेन्नई के ज्वेलर्स ने बनाई यह रामायण

सोने की इस रामायण का निर्माण चेन्नई के प्रसिद्ध वुममिडी बंगारू ज्वेलर्स ने किया है। जिसका वजन 151 किलो है, जो कि 4 किलो से अधिक सोना और 140 किलो तांबे से बनाई गई है।

Image credits: google
Hindi

दान देने वाला का सिलसिला

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दान देने वाला का सिलसिला जारी ही। हर रामभक्त मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान कर रहे हैं।

Image Credits: social media