यूपी के पूर्व सीएम अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सासंद डिपल यादव मैनपुरी से चुनावी मैदान में हैं। लेकिन अब उनको यहां से चुनौती मिल सकती है।
दरअसल, अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव का बयान सामने आया है कि अगर बीजेपी उनको टिकट देती है तो वह डिंपल यादव को हराने का दावा करते हैं।
अनुजेश यादव रिश्ते में डिपल यादव के जीजा होते हैं, लेकिन वो बीजेपी में हैं। अनुजेश की पत्नी संध्या यादव मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं। इसलिए उन्हें टिकट मिला सकता है।
वहीं डिंपल यादव को दूसरी टेंशन उनको उनकी देवरानी अपर्णा यादव से मिल सकती है। चर्चा है कि बीजेपी मैनपुरी से अपर्णा को टिकट देकर मुलायम सिंह की दोनों बहुओं का आमना-सामना करा दे…
वहीं अपर्णा यादव का कहना है कि मैं अपने परिवार का बराबर सम्मान करती हूं। बीजेपी के सीनियर नेता मुझे जहां से भी चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे, मैं वहां से तैयार हूं।
मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। अभी तक बीजेपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। अपर्णा यादव और अनुजेश यादव दोनो बीजेपी में हैं।