मुख्तार अंसारी का टॉप सीक्रेट, मौत के बाद अब तक का सबसे बड़ा खुलासा?
Uttar Pradesh Apr 05 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मुख्तार अंसारी की मौत की सही वजह?
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की एक सप्ताह पहले बांदा जेल में मौत हो गई। कोई अटैक से मरने की वजह बता रहा, तो परिवार का कहना है, मुख्तार को जहर देकर मारा गया है।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार की मौत की साजिश और राज
अब मुख्तार अंसारी की मौत किस वजह से हुई है, इसका राज जल्द ही सबके सामने आने वाला है। क्योंकि न्यायिक और मजिस्ट्रेटियल जांच शुरू हो गई है। जिसमें सारे साजिश और राज सामने आ जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार के जेल की हुई वीडियोग्राफी
मजिस्ट्रेटियल जांच के दौरान बुधवार को मुख्तार के बैरक का ताला खुलवाया गया। इस दौरान एंट्री से लेकर जांच तक की वीडियोग्राफी कराई और फिर पुलिस और जेल के लोग अंदर गए।
Image credits: social media
Hindi
बांदा जेल के सभी स्टॉफ से हुई पूछताछ
मजिस्ट्रेटियल जांच करने वाले अधिकारीयों ने इस दौरान जेल के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, सुरक्षा में तैनात सिपाहियों, स्वीपर, डिप्टी जेलर व जेलर से भी पूछताछ की है।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार के खाने की होती थी जांच
जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि मुख्तार को खाना देने से पहले उस खाने की जांच की जाती थी। मरने वाले दिन किसने यह जांच की थी यह नहीं। क्योंकि जो खाना देता था वो छुट्टी पर था।
Image credits: social media
Hindi
जेल की अधीक्षक निगरानी में जांच
बांदा जेल के अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुख्तार की मौत के मामले की वीडियो शूट करके जांच की जा रही है। इसके लिए बुधवार को स्पेशल टीमें जेल आई हुई थीं। जल्द ही रिपोर्ट आएगी।