उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े माफिया मुख्तार अंसारी की एक सप्ताह पहले बांदा जेल में मौत हो गई। कोई अटैक से मरने की वजह बता रहा, तो परिवार का कहना है, मुख्तार को जहर देकर मारा गया है।
अब मुख्तार अंसारी की मौत किस वजह से हुई है, इसका राज जल्द ही सबके सामने आने वाला है। क्योंकि न्यायिक और मजिस्ट्रेटियल जांच शुरू हो गई है। जिसमें सारे साजिश और राज सामने आ जाएंगे।
मजिस्ट्रेटियल जांच के दौरान बुधवार को मुख्तार के बैरक का ताला खुलवाया गया। इस दौरान एंट्री से लेकर जांच तक की वीडियोग्राफी कराई और फिर पुलिस और जेल के लोग अंदर गए।
मजिस्ट्रेटियल जांच करने वाले अधिकारीयों ने इस दौरान जेल के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, सुरक्षा में तैनात सिपाहियों, स्वीपर, डिप्टी जेलर व जेलर से भी पूछताछ की है।
जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि मुख्तार को खाना देने से पहले उस खाने की जांच की जाती थी। मरने वाले दिन किसने यह जांच की थी यह नहीं। क्योंकि जो खाना देता था वो छुट्टी पर था।
बांदा जेल के अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुख्तार की मौत के मामले की वीडियो शूट करके जांच की जा रही है। इसके लिए बुधवार को स्पेशल टीमें जेल आई हुई थीं। जल्द ही रिपोर्ट आएगी।