फिर एक साथ दिखेंगे रामायण के राम, लक्ष्मण, सीता, जनता के जोड़ेंगे हाथ
Uttar Pradesh Apr 01 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
रामायण के कलाकार
प्रसिद्ध धार्मिक सीरियल रामायण के लीड कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी लंबे समय बाद एक बार फिर से साथ साथ नजर आएंगे।
Image credits: social media
Hindi
मेरठ की गलियों में मागेंगे वोट
भाजपा ने मेरठ से लोकसभा चुनाव में अरुण गोविल को खड़ा किया है। इसलिए मेरठ की गलियों में इस बार रामायण की ये जोड़ी भी वोट मांगती नजर आएगी।
Image credits: social media
Hindi
26 अप्रैल को होगी वोटिंग
मेरठ में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। पीएम मोदी ने भी मेरठ से ही चुनाव प्रचार की शुरुआत की है।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या भी गए थे एक साथ
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी रामायण के तीनों कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी तीनों एक साथ गए थे।
Image credits: social media
Hindi
दीपिका ने कहा प्रचार करूंगी
दीपिका चिखलिया ने कहा कि मैं अरुण गोविल के लिए प्रचार करने मेरठ जरूर जाउंगी। उन्होंने कहा कि हम तीनों ने कई अवसरों पर एक साथ मंच शेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
सुनील लहरी भी खुश
सुनील लहरी ने भी अरुण गोविल के चुनाव टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अरुण गोविल को अब अपने शहर की सेवा करने का मौका मिला है। मैं भी उनके लिए जनता के बीच आउंगा।
Image credits: social media
Hindi
अभी तय नहीं हुई तारीख
मेरठ में चुनाव प्रचार के लिए रामायण के ये तीनों कलाकार एक साथ आएंगे। हालांकि ये किस दिन आएंगे वह तारीख अभी तय नहीं हुई है।