प्रसिद्ध धार्मिक सीरियल रामायण के लीड कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी लंबे समय बाद एक बार फिर से साथ साथ नजर आएंगे।
भाजपा ने मेरठ से लोकसभा चुनाव में अरुण गोविल को खड़ा किया है। इसलिए मेरठ की गलियों में इस बार रामायण की ये जोड़ी भी वोट मांगती नजर आएगी।
मेरठ में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। पीएम मोदी ने भी मेरठ से ही चुनाव प्रचार की शुरुआत की है।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी रामायण के तीनों कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी तीनों एक साथ गए थे।
दीपिका चिखलिया ने कहा कि मैं अरुण गोविल के लिए प्रचार करने मेरठ जरूर जाउंगी। उन्होंने कहा कि हम तीनों ने कई अवसरों पर एक साथ मंच शेयर किया है।
सुनील लहरी ने भी अरुण गोविल के चुनाव टिकट मिलने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अरुण गोविल को अब अपने शहर की सेवा करने का मौका मिला है। मैं भी उनके लिए जनता के बीच आउंगा।
मेरठ में चुनाव प्रचार के लिए रामायण के ये तीनों कलाकार एक साथ आएंगे। हालांकि ये किस दिन आएंगे वह तारीख अभी तय नहीं हुई है।