माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर कहा जाता है कि उसकी बेनामी संपत्ति का हिसाब लगा पाना भी मुश्किल है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, उसकी कुल प्रॉपर्टी 15,000 करोड़ की है।
कुछ जानकारों का मानना है कि मुख्तार को देश-विदेश से भी खूब पैसे आते थे। उसके करीबियों का दावा है कि अंसारी परिवार के पास करीब 40,000 करोड़ की बेनामी संपत्ति है।
जानकारों का कहना है कि मुख्तार अंसारी की पूरी फैमिली जेल में है। उसकी पत्नी फरार चल रही है। परिवार के जेल से निकल पाना मुश्किल है, ऐसे में सिर्फ छोटी बहू निखत अंसारी ही बाहर है।
कुछ जानकार मानते हैं कि अंसारी का आर्थिक तंत्र खत्म हो रहा है। ऐसा भी हो सकता है कि कोई बेनामी संपत्ति संभालने वाला ही न बचे। हालांकि, कुछ मानते हैं कि उसके साथी बंटवारा कर लेंगे।
संपत्ति की तरह ही मुख्तार के IS-191 गैंग को लेकर भी सवाल है कि अब कौन संभालेगा? अभी तक वह जेल से ही इसे ऑपरेट करता था, उसके पास शूटरों की पूरी फौज थी, जो एक इशारे पर काम करती।
जानकारों का मानना है कि जिस तरह योगी सरकार गैंगेस्टर्स और माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है, उससे तो यही लगता है कि आने वाले समय में मुख्तार के गैंग का भी पूरी तरह सफाया हो जाएगा।
कुछ जानकारों का यह भी मानना है कि मुख्तार के बाद उसकी राजनीतिक विरासत और संपत्ति को लेकर अंसारी परिवार यानी उसके बड़े भाई और उसकी फैमली में जंग भी हो सकती है।