बहू को देख फूट-फूटकर रोया मुख्तार ? खुद को बताया था सबसे बड़ा अभागा
Uttar Pradesh Mar 30 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मुख्तार अंसारी सुपुर्दे खाक
मुख्तार अंसारी को भारी सुरक्षा बंदोबस्त में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उसका पूरा परिवार जेल में है, एक साल पहले उसकी बहू अपने बेटे को लेकर मिलने पहुंची तो मुख्तार फूट-फूटकर रोया था।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार बोला मैं बहुत बदनसीब हूं...
बात दिंसबर 2023 की है, जब बाहुबली मुख्तार की बहू निखत अपने बेटे को लेकर बांदा जेल पहुंचीं। यहां पोते और बहू को देखकर मुख्तार बोला मैं बहुत बदनसीब हूं...
Image credits: social media
Hindi
बहू को देख भावुक हुआ मुख्तार अंसारी
बता दें कि जैसे ही मुख्तार ने अपनी बहू निखत की गोद में 2 साल के पोते को देखा तो उसे सीने से लगा लिया। भावुक होते हुए बोला-अब जेल में कुछ दिन सुकून और चैन से निकल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार बोला-यही अल्लाह की मर्जी
मुख्तार अंसारी ने कहा-मैं कितना बदनसीब हूं कि अपने फूल से पोते को खुशियां देने के बजाय तकलीफें दे रहा हूं। लेकिन मैं कर भी क्या सकता हूं, शायद यही अल्लाह की मर्जी होगी।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार बोला था-बस कुछ दिन और...
जेल की मुलाकात में मुख्तार बहू से बोला था, बस कुछ दिन की बात है, सब ठीक हो जाएगा, पोते को फिर खूब खिलाऊंगा, लेकिन यह ऊपर वाले को मंजूर नहीं था, क्योंकि उसकी मौत हो चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार के बेटे की हुई थी शादी
यह तस्वीर तीन साल पहले 2021 की है, जब मुख्तार के बेटे मऊ विधायक अब्बास अंसारी ने निखत के साथ शादी की थी। यह निकाह बड़ी शान-औ-शौकत के साथ जयपुर में संपन्न हुआ था।