मुख्तार के भाई के पास उसकी मौत के सबूत! कहा-अब होगी असली काहनी शुरू...
Uttar Pradesh Apr 01 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
मुख्तार की मौत पर बड़ा बयान
28 मार्च को उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शनिवार को कब्रिस्तान में दफना दिया। लेकिन बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Image credits: social media
Hindi
यूपी सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप
गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार की मौत को सामान्य नहीं बताया है। उन्होंने यूपी सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मुख्तार को साजिश के तहत मारा गया है
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार को खाने में दिया जहर?
सांसद अफजाल ने दावा किया है कि मेरे भाई की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है। उसे जेल में खाने के अंदर जहर मिलाकर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसे बाद में हार्ट अटैक का रूप दे दिया।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार की बैरक इंचार्ज छुट्टी पर?
अफजाल ने दावा किया- मुख्तार को जो खाना दिया जाता था, उसे बैरक इंचार्ज खाकर चेक करता था। लेकिन उसी दिन उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई...यानि पूरी प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की गई है।
Image credits: social media
Hindi
20 साल बाद मुख्तार के शव की जांच?
सांसद भाई ने कहा-मुख्तार की मौत का सच उसके दफन बाल और नाखून से भी पता लग जाएगा। अगर दोनों की 5 से 20 साल बाद भी जांच की जाए तो मौत के कारणों का सारा सच सामने आ जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
मुख्तार अंसारी की मौत का सबूत?
इतना ही नहीं मीडिया से बात करते हुए अफजाल ने कहा-ये कहानी मुख्तार की मौत से बाद खत्म नहीं हुई है बल्कि शुरू हुई है। हम रुकने वाले नहीं हैं, हमा सबूत के साथ आएंगे।