28 मार्च को उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद शनिवार को कब्रिस्तान में दफना दिया। लेकिन बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार की मौत को सामान्य नहीं बताया है। उन्होंने यूपी सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मुख्तार को साजिश के तहत मारा गया है
सांसद अफजाल ने दावा किया है कि मेरे भाई की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है। उसे जेल में खाने के अंदर जहर मिलाकर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसे बाद में हार्ट अटैक का रूप दे दिया।
अफजाल ने दावा किया- मुख्तार को जो खाना दिया जाता था, उसे बैरक इंचार्ज खाकर चेक करता था। लेकिन उसी दिन उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई...यानि पूरी प्लानिंग के तहत उसकी हत्या की गई है।
सांसद भाई ने कहा-मुख्तार की मौत का सच उसके दफन बाल और नाखून से भी पता लग जाएगा। अगर दोनों की 5 से 20 साल बाद भी जांच की जाए तो मौत के कारणों का सारा सच सामने आ जाएगा।
इतना ही नहीं मीडिया से बात करते हुए अफजाल ने कहा-ये कहानी मुख्तार की मौत से बाद खत्म नहीं हुई है बल्कि शुरू हुई है। हम रुकने वाले नहीं हैं, हमा सबूत के साथ आएंगे।