SUV कार और 11 लाख दिए, फिर भी दुल्हन को मार डाला, क्यों क्रूर बना पति
Uttar Pradesh Apr 02 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:google
Hindi
ग्रेटर नोएडा की शॉकिंग घटना
एक तरफ महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। लेकिन आज भी कई बेटियों को ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर मौत की नींद सुला रहे हैं। ग्रेटर नोएडा से ऐसा ही मामला आया है।
Image credits: social media
Hindi
ससुरालवालों ने पीट-पीटकर मार डाला
दरअसल, नोएडा की कोतवाली इकोटेक-3 स्थित गांव खेड़ा चौगानपुर मे करिश्मा नाम की महिला के लिए उसके पति और ससुरालवालों ने पीट-पीटकर मार डाला। वजह दहेज की डिमांड पूरी नहीं हुई थी।
Image credits: social media
Hindi
करिश्मा विकास की शादी 2022 में हुई
बता दें कि मृतका करिश्मा की शादी 2022 में विकास के साथ हुई थी। दामाद को शादी के वक्त दूल्हे के परिवार को 11 लाख रुपये का सोना और एक एसयूवी कार भी दी थी। लेकिन इतने में मन नहीं भरा।
Image credits: social media
Hindi
फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपए मांगे
आरोपी विकास और उसके परिवार ने करिश्मा से एक फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपए की नई मांग की थी। लेकिन मृतका ने मना कर दिया तो उसे आरोपी प्रताड़ित करने लगे और आखिर में उसे मार डाला।
Image credits: social media
Hindi
पति और ससुर हुए गिरफ्तार
करिश्मा के परिवारवालों के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने विकास और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस को बताया पूरा मामला
मृतका के परिवार ने पुलिस को जब करिश्मा ने एक लड़की को जन्म दिया, तो उस और प्रताड़ित किया जाने लगा। विकास के गांव में पंचायत में मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन वो नहीं माने।