वोट पाने की जतन, हेमा मालिनी ने कटे गेहूं पर लगाया हंसुआ, फिर दिया पोज
Uttar Pradesh Apr 12 2024
Author: Vivek Kumar Image Credits:X- Hema Malini
Hindi
मथुरा से चुनाव लड़ रहीं हैं हेमा मालिनी
यूपी के मथुरा लोकसभा सीट से फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी चुनाव लड़ रहीं हैं। वह वोट पाने के लिए हर संभव जतन कर रहीं हैं। हेमा मालिनी किसानों से मिलने के लिए खेतों में पहुंच गईं।
Image credits: X- Hema Malini
Hindi
हेमा मालिनी ने कटे गेहूं पर लगाया हंसुआ
हेमा मालिनी ने खेत में गेहूं काट रही महिलाओं को देखा तो उनके पास पहुंच गईं। गेहूं काट सकती हैं यह दिखाने के लिए कटे हुए गेहूं पर हंसुआ लगाया। इसके बाद गेहूं के साथ पोज दिया।
Image credits: X- Hema Malini
Hindi
हेमा मालिनी को देख खुश हुईं महिलाएं
इस बीच हेमा मालिनी को अपने करीब पाकर महिलाएं काफी खुश दिखीं। हेमा मालिनी ने गेहूं काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
Image credits: X- Hema Malini
Hindi
कांग्रेस के मुकेश धनगर से है हेमा मालिनी का मुकाबला
मथुरा में हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर से है। हेमा ने इस सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी।
Image credits: X- Hema Malini
Hindi
मथुरा में 26 अप्रैल को होगा मतदान
मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे चरण में चुनाव हो रहा है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। बीएसपी के यहां से सुरेश सिंह को टिकट दिया है।