यूपी के मथुरा लोकसभा सीट से फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी चुनाव लड़ रहीं हैं। वह वोट पाने के लिए हर संभव जतन कर रहीं हैं। हेमा मालिनी किसानों से मिलने के लिए खेतों में पहुंच गईं।
हेमा मालिनी ने खेत में गेहूं काट रही महिलाओं को देखा तो उनके पास पहुंच गईं। गेहूं काट सकती हैं यह दिखाने के लिए कटे हुए गेहूं पर हंसुआ लगाया। इसके बाद गेहूं के साथ पोज दिया।
इस बीच हेमा मालिनी को अपने करीब पाकर महिलाएं काफी खुश दिखीं। हेमा मालिनी ने गेहूं काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
मथुरा में हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर से है। हेमा ने इस सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी।
मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे चरण में चुनाव हो रहा है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। बीएसपी के यहां से सुरेश सिंह को टिकट दिया है।