Hindi

वोट पाने की जतन, हेमा मालिनी ने कटे गेहूं पर लगाया हंसुआ, फिर दिया पोज

Hindi

मथुरा से चुनाव लड़ रहीं हैं हेमा मालिनी

यूपी के मथुरा लोकसभा सीट से फिल्म एक्ट्रेस हेमा मालिनी चुनाव लड़ रहीं हैं। वह वोट पाने के लिए हर संभव जतन कर रहीं हैं। हेमा मालिनी किसानों से मिलने के लिए खेतों में पहुंच गईं।

Image credits: X- Hema Malini
Hindi

हेमा मालिनी ने कटे गेहूं पर लगाया हंसुआ

हेमा मालिनी ने खेत में गेहूं काट रही महिलाओं को देखा तो उनके पास पहुंच गईं। गेहूं काट सकती हैं यह दिखाने के लिए कटे हुए गेहूं पर हंसुआ लगाया। इसके बाद गेहूं के साथ पोज दिया।

Image credits: X- Hema Malini
Hindi

हेमा मालिनी को देख खुश हुईं महिलाएं

इस बीच हेमा मालिनी को अपने करीब पाकर महिलाएं काफी खुश दिखीं। हेमा मालिनी ने गेहूं काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Image credits: X- Hema Malini
Hindi

कांग्रेस के मुकेश धनगर से है हेमा मालिनी का मुकाबला

मथुरा में हेमा मालिनी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर से है। हेमा ने इस सीट से 2014 और 2019 के चुनाव में जीत दर्ज की थी।

Image credits: X- Hema Malini
Hindi

मथुरा में 26 अप्रैल को होगा मतदान

मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे चरण में चुनाव हो रहा है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। बीएसपी के यहां से सुरेश सिंह को टिकट दिया है।

Image credits: X-Hema Malini

UP : चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी , क्या है ये चक्कर

कौन है ये पूर्व IAS, रामलला के लिए दान की सोने की रामायण, कीमत 5 करोड़

टेंशन में डिंपल यादव, वजह देवरानी या फिर जीजा...होगी बड़ी दिक्कत

गोरखपुर UP से चुनाव लड़ रही काजल निषाद को आया हार्टअटैक, लखनऊ रेफर