Hindi

शादीशुदा महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, नींद की गोली खिलाकर....

Hindi

प्रेमी को बुलाया घर

उत्तरप्रदेश के औरेया में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को घर बुलाया। इसके बाद उसने जो किया। वह सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

गुजरात गया था पति

दरअसल महिला का पति काम करने के लिए गुजरात के मेघाणी परिहार नगर गया था, तब उसके संबंध कपड़े का धंधा करने करने वाले रवि तोमर से हो गए थे।

Image credits: social media
Hindi

पीछा नहीं छोड़ रहा था प्रेमी

जब महिला का पति वापस आ गया, तब भी प्रेमी महिला का पीछा नहीं छोड़ रहा था। इस कारण पति पत्नी ने मिलकर उसे खत्म करने का प्लान बना लिया था।

Image credits: social media
Hindi

नींद की गोलियां खिलाई

महिला ने एक दिन प्रेमी को घर पर बुलाया, उसे नींद की गोलियां खिलाई, जब वह बेहोश हो गया तो उसे सब्बल से मार दिया। इसके बाद शव को रजाई में लपेटकर ड्रम में भरकर फेंक दिया।

Image credits: social media
Hindi

पति पत्नी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी रीता देवी और पति अनिल कुमार को को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जालौन जनपद के कुठौंद क्षेत्र के तौलकपुर गांव का है।

Image credits: social media
Hindi

पहले प्रेम फिर हत्या

जब महिला का पति घर पर नहीं था, तब तो महिला उस युवक से खूब प्रेम करती थी। वे अक्सर मिला करते थे। लेकिन बाद में उसी प्रेमी की हत्या कर दी।

Image credits: social media

क्या अब मुख्तार के बेटे अब्बास की होने वाली है मौत, खुद बताया वो खौफ

वोट पाने की जतन, हेमा मालिनी ने कटे गेहूं पर लगाया हंसुआ, फिर दिया पोज

UP : चप्पल की माला पहनकर वोट मांग रहा ये प्रत्याशी , क्या है ये चक्कर

कौन है ये पूर्व IAS, रामलला के लिए दान की सोने की रामायण, कीमत 5 करोड़