लोकसभा चुनाव में वाराणसी से बसपा ने पीएम मोदी के खिलाफ एक मुस्लिम नेता को खड़ा है। जिनका नाम है अतहर जमाल लारी। आईये जानते हैं कौन है ये नेता।
लारी मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल से भी जुड़े थे। बाद में वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए, अब बसपा से ही वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं।
अतहर जमाल लारी दो बार लोकसभा चुनाव और तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
अतहर जमाल लारी ने अपनी कुल संपत्ति 1 करोड़ 28 लाख रुपए से अधिक घोषित की है। जिसमें 43 हजार केश, 1 लाख 8 हजार बैंक में जमा हैं।
अतहर जमाल लारी के पास दो वाहन है। जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई गई है। जिसमें एक टाटा सफारी और एक क्वालिस कार है।
लारी के पास 3 लाख 5 हजार रुपये की ज्वेलरी भी है। इसी के साथ 25 लाख रुपए की खेती की जमीन और 75 लाख रुपये का एक मकान भी है।
यूपी की सबसे हॉट सीट वाराणसी में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। यहां इंडिया गठबंधन से कांग्रेस ने अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है।