Hindi

उत्तर प्रदेश के 5 खूबसूरत झरने जिन्हें गर्मियों में जरूर देखना चाहिए

Hindi

राजदारी और देवदारी: कैमूर की गोद में छुपे दो रत्न

राजदारी और देवदारी झरने चंदौली में स्थित हैं। हरियाली, ऊँचाई से गिरता पानी और शांति इस जगह को एक परफेक्ट पिकनिक स्पॉट बनाते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

कैसे पहुँचें राजदारी झरने तक?

काशी रेलवे स्टेशन से 65 किमी दूर, यहां ट्रेन, बस या टैक्सी से पहुँचा जा सकता है। जंगल सफारी का मजा भी ले सकते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

देवदारी झरना: फ्री एंट्री और शानदार रिसॉर्ट्स

देवदारी झरने की एंट्री फ्री है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक घूम सकते हैं। पास ही रिसॉर्ट्स भी मौजूद हैं जहां आप ठहर सकते हैं।

Image credits: Meta AI
Hindi

लखनिया दरी झरना: बनारस के पास एक ट्रेकिंग हॉटस्पॉट

विंध्याचल की गोद में स्थित यह झरना मानसून में बेहद खूबसूरत लगता है। ट्रेकिंग और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए जन्नत है।

Image credits: Meta AI
Hindi

लखनिया दरी की एंट्री फीस और एक्सपीरियंस

यहां प्रवेश के लिए ₹50 शुल्क है। जंगल की आवाजें, पक्षियों की चहचहाहट और पानी की गर्जना मन को सुकून देती है।

Image credits: Meta AI
Hindi

सोनभद्र झरना: रिहंद नदी पर बसा अद्भुत दृश्य

सोनभद्र जिले में 40 फीट ऊँचा झरना है। मानसून में जब यह पूरे शबाब पर होता है, तो दृश्य दिल को छू जाता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

तुगलपुर झरना: बुंदेलखंड का छिपा हुआ खजाना

ललितपुर जिले में बसा यह झरना कम भीड़ वाला, शांत और कैंपिंग प्रेमियों के लिए एक आदर्श जगह है।

Image credits: Meta AI
Hindi

झरनों में नहाना और मस्ती: गर्मी से राहत

इन झरनों में स्नान करने का अनुभव न केवल शारीरिक राहत देता है बल्कि मानसिक सुकून भी भर देता है।

Image credits: Meta AI
Hindi

इन गर्मियों में प्लान करें उत्तर प्रदेश का झरना टूर

अगर आप भीड़भाड़ से दूर, ठंडी हवा और बहते पानी के बीच समय बिताना चाहते हैं, तो इन झरनों की सैर जरूर करें।

Image credits: Meta AI

Lift Safety Alert: एक चूक और लिफ्ट पर लग सकता है ताला! जानें नए रूल्स

जल्द शुरू होगा फ़तेहगढ़-गुरसहायगंज फोरलेन का काम

Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: रिंकू-प्रिया में कैसे हुआ प्यार?

आगरा मेट्रो ने किया ऐसा कमाल, बारिश की एक बूंद भी पानी नहीं होगा बर्बाद