उत्तर प्रदेश सहित आसपास के सभी राज्यों में बारिश का दौर चल रहा है।
यूपी में 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसी के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले दो दिनों में कहीं बारिश, कहीं हवा आंधी तो कहीं बिजली गिरने की संभावना है।
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर में भारी बारिश की चेतावनी।
बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर वाराणसी और संतरविदास नगर में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के चलते कहीं बाढ़ तो कहीं बिजली गिरने से परेशानी हो सकती है। इसलिए जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं।
पूर्वानुमान है कि 2 से सात अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में जोरदार बारिश होगी। इसलिए आप अपने शहर या गांव से बाहर सोच समझकर ही जाएं।
अगर आप निचली बस्तियों या नदी, तालाब के किनारे वाले क्षेत्रों में रहते हैं। तो अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें, क्योंकि अधिक बारिश से कभी भी बाढ़ आ सकती है।