कौन है SP नेता नायब सिंह, 'जिसने भतीजी से किया रेप-बुआ से अवैध संबंध'
Uttar Pradesh Aug 21 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
कन्नौज रेप केस में नए-नए खुलासे
उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेप केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में सपा नेता नायाब सिंह मुख्य आरोपी है। जिसने नाबालिग लड़की से रेप किया, जिसे गिरफ्तार किया जा चुका है।
Image credits: social media
Hindi
कन्नौज में 11 अगस्त की रात
बता दें कि नायाब सिंह ने 11 अगस्त की रात कन्नौज में अपने कॉलेज परिसर में नाबालिग के साथ रेप किया था। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता की सगी बुआ उसे लेकर नायब सिंह के पास लेकर आई थी।
Image credits: social media
Hindi
नायाब सिंह और बुआ के अवैध संबंध
आज बुधवार को पीड़िता की बुआ को भी कन्नौज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पूछताछ में बतया कि उसके और नायाब सिंह के बीच 5 साल पुरानी दोस्ती है। हमारे दोनों के अवैध संबंध भी हैं।
Image credits: social media
Hindi
'मेरे साथ भतीजी है, आप आ जाओ'
बुआ ने बताया कि मैंने ही उस दिन नायाब सिंह को फोन कर कहा था मैं लखनऊ में हूं और मेरे साथ मेरी भतीजी भी है। इसके बाद भी नवाब ने इसे बुलाया और रेप की घटना हुई।
Image credits: social media
Hindi
बुआ दरवाजे पर और भतीजे से अंदर रेप
आरोपी बुआ ने बताया कि जिस वक्त नायब सिंह भतीजी से कमरे में रेप कर रहा था, वह दरबाजे के बाहर खड़ी होकर उसकी चीखें सुन रही थी।
Image credits: google
Hindi
नवाब सिंह यादव कन्नौज का ब्लॉक प्रमुख
नवाब सिंह यादव कन्नौज का ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है। वह कन्नौज के पीएसएम पीजी कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष रहा है। नवाब सिंह समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष रह चुका है।
Image credits: social media
Hindi
मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि
पीड़िता के मेडिकल जांच के बाद रेप की पुष्टि हो चुकी है। आरोपी नायब सिंह ने नौकरी के बहाने लड़की से रेप किया था। घटना के बाद खुद पीड़िता ने 112 नंबर डायल करके जानकारी दी थी।