Tech News

किस रिचार्ज प्लान में फ्री में देख सकते हैं पूरा वर्ल्ड कप, जानिए

Image credits: Getty

वर्ल्ड कप के लिए जियो के नए प्लान

Jio ने मंथली 328 रुपए, 388 रुपए और 598 रुपए के 3 प्लान, 758 रुपए और 808 रुपए का तिमाही प्लान, 3,178 रुपए का सालाना प्लान लॉन्च किया है।

Image credits: Getty

जियो का डेटा बूस्टर प्लान

पांच रिचार्ज प्लान एक साथ लॉन्च करने के साथ ही जियो ने 331 रुपए का नया डेटा बूस्टर प्लान भी पेश किया है।

Image credits: Getty

जियो डेटा बूस्टर प्लान क्या है

331 रुपए के डेटा बूस्टर प्लान में 30 दिनों तक 40GB डेटा, 3 महीने तक Disney+ Hostar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन कंपनी दे रही है।

Image credits: Getty

जियो 328 वाले प्लान में बेनिफिट्स

इस प्लान में जियो 30 दिनों तक हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 3 महीने तक Disney+ Hostar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दे रही।

Image credits: Getty

Jio का 598 रुपए का प्लान

जियो के 598 रुपए का प्लान में सभी बेनिफिट्स 328 रुपए वाले प्लान की तरह ही मिल रहे हैं। बस डेली डेटा लिमिट 2GB तक मिलती है।

Image credits: Getty

जियो का 758 और 808 रुपए वाला प्लान

दोनों प्लान में 84 दिनों तक 1.5GB और 2GB डेटा, 3 महीने तक Disney+ Hostar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Image credits: Freepik

जियो का सालाना रिचार्ज प्लान

जियो का सालाना रिचार्ज प्लान लेने पर 365 दिन तक हर दिन 2GB डेटा और इतने ही दिनों के लिए Disney+ Hostar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन कंपनी दे रही है।

Image credits: Freepik

एयरटेल का वर्ल्ड कप धमाका

Airtel ने 99 और 49 रुपए का प्रीपेड प्लान अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। इन रिचार्ज से सस्ते में वर्ल्डकप का मजा अपने फोन पर ही ले सकते हैं।

Image credits: Getty

एयरटेल के ने प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 99 रुपए के प्लान में दो दिनों तकअनिमिटेड इंटरनेट मिलता है। वहीं, 49 रुपए के प्लान में एक दिन के लिए 6GB डेटा का बेनिफिट्स उठा सकते हैं।

Image credits: Getty