Jio ने मंथली 328 रुपए, 388 रुपए और 598 रुपए के 3 प्लान, 758 रुपए और 808 रुपए का तिमाही प्लान, 3,178 रुपए का सालाना प्लान लॉन्च किया है।
पांच रिचार्ज प्लान एक साथ लॉन्च करने के साथ ही जियो ने 331 रुपए का नया डेटा बूस्टर प्लान भी पेश किया है।
331 रुपए के डेटा बूस्टर प्लान में 30 दिनों तक 40GB डेटा, 3 महीने तक Disney+ Hostar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन कंपनी दे रही है।
इस प्लान में जियो 30 दिनों तक हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 3 महीने तक Disney+ Hostar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दे रही।
जियो के 598 रुपए का प्लान में सभी बेनिफिट्स 328 रुपए वाले प्लान की तरह ही मिल रहे हैं। बस डेली डेटा लिमिट 2GB तक मिलती है।
दोनों प्लान में 84 दिनों तक 1.5GB और 2GB डेटा, 3 महीने तक Disney+ Hostar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
जियो का सालाना रिचार्ज प्लान लेने पर 365 दिन तक हर दिन 2GB डेटा और इतने ही दिनों के लिए Disney+ Hostar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन कंपनी दे रही है।
Airtel ने 99 और 49 रुपए का प्रीपेड प्लान अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। इन रिचार्ज से सस्ते में वर्ल्डकप का मजा अपने फोन पर ही ले सकते हैं।
एयरटेल के 99 रुपए के प्लान में दो दिनों तकअनिमिटेड इंटरनेट मिलता है। वहीं, 49 रुपए के प्लान में एक दिन के लिए 6GB डेटा का बेनिफिट्स उठा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट सेल : सस्ते में खरीदें आईफोन, सैमसंग के 5G फोन, देखें ऑफर्स
आईफोन पर 20 हजार तक की छूट, यहां चल रही जबरदस्त डील
अब 24 घंटे में नहीं हटेगा वॉट्सऐप स्टेटस, इतने दिनों तक देख पाएंगे
Amazon Sale : टीवी-हेडफोन पर 80% की छूट, मोबाइल पर भी तगड़ा डिस्काउंट