Hindi

फीकी न पड़ जाए राखी की खुशियां, पार्सल लेते समय रहें सावधान !

Hindi

रक्षाबंधन का त्योहार

राखी का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधेंगी। जो भी भाई-बहन पास नहीं रहते हैं, वे एक-दूसरे को राखी और गिफ्ट भेजते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

साइबर ठग सक्रिय

रक्षाबंधन पर बड़ी संख्या में राखियां और उपहार डाक से भेजे जाते हैं। साइबर ठग इसी का फायदा उठाते हैं और लोगों को ठगने के लिए फर्जी राखी या गिफ्ट के पार्सल आने का मैसेज भेजते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

फेक मैसेज में क्या होता है

इस मैसेज में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो सकता है, जिससे साइबर ठग पर्सनल जानकारियां निकालकर ब्लैकमेल या बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

साइबर ठगों का मैसेज किस तरह का होता है

साइबर ठग फोन पर इंडिया पोस्ट से मिलता-जुलता मैसेज भेज रहे हैं। दावा कर रहे कि आपके नाम राखी है लेकिन पार्सल पर पता अधूरा है। इसके लिए मैसेज के लिंक पर पता अपडेट करने को कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पार्सल स्कैम से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

मैसेज लिंक पर क्लिक करते ही पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी लीक हो सकती है। रिडिलीवरी के लिए 20-50 रुपए भी मांगे जा रहे, पेमेंट करते ही डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स लीक हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पार्सल स्कैम से बचने के लिए क्या करें

अनजान मैसेज-लिंक पर क्लिक न करें, मैसेज पर दिए नंबर पर कॉल न करें, गिफ्ट भेजने वाले रिश्तेदार से फोन कर कंफर्म करें, इंडिया पोस्ट से संपर्क करें, पर्सनल डिटेल्, ओटीपी शेयर न करें।

Image credits: Freepik
Hindi

पार्सल स्कैम की शिकायत कैसे-कहां करें

तुरंत अपने बैंक को जानकारी दें,नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें।'चक्षु पोर्टल' या www.cybercrime.gov.in पर भी पर भी शिकायत कर सकते हैं।

Image Credits: Freepik