इंपोर्ट ड्यूटी कम होने के बाद आईफोन 15 के दाम 300 रुपए तक कम हो गए हैं। इसका 128 जीबी वैरिएंट 79,900 रुपए की बजाय ऐपल की साइट पर 79,600 रुपए में मिल रहा है।
आईफोन 15 प्लस खरीदने पर भी 300 रुपए की बचत हो रही है। इसके 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपए से घटकर 89,600 रुपए हो गई है।
आईफोन 15 प्रो अब 5,100 रुपए सस्ता हो गया है। पहले यह फोन 1,34,900 रुपए में आता था, जिसकी कीमत अब 1,29,800 रुपए हो गया है।
इस आईफोन मॉडल की कीमत 5,900 रुपए तक घट गई है। 1,59,900 रुपए वाला यह फोन अब 1,54,000 रुपए (iPhone 15 Pro Max Price in India) में खरीद सकते हैं।
आईफोन 14 की कीमत भी इंपोर्ट ड्यूटी कम होने के बाद 300 रुपए तक कम हो गई है। इसका 128 जीबी वैरिएंट 69,900 रुपए की बजाय अब 69,600 रुपए में मिल रहा है।
आईफोन 13 खरीदने पर भी 300 रुपए की बचत हो सकती है। इसके 128 जीबी वैरिएंट को अब 59,900 रुपए की बजाय 59,600 रुपए में कंपनी बेच रही है।
इस आईफोन की कीमत अब तक 49,900 रुपए थी। इंपोर्ट ड्यूटी कम होने के बाद यह मॉडल 2,300 रुपए सस्ता हो गया है। अब यह फोन 47,600 रुपए में खरीद सकते हैं।