Hindi

CrowdStrike: SERVER की उम्र कितनी होती है, रखा जाता है एक खास जगह

Hindi

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में तकनीकी खराबी

शुक्रवार, 19 जुलाई की सुबह माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर (Microsoft Server) में तकनीकी खराबी आ गई। इसकी वजह से कई बड़ी कंपनियों में कामकाज प्रभावित हो गया।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

सर्वर क्या होता है

सर्वर एक खास तरह का कंप्यूटर या उपकरण है, जो एक नेटवर्क पर बाकी कंप्यूटरों का डेटा, सर्विसेज, प्रोग्राम चलाता है। मतलब सर्वर सभी जरूरी डेटा या प्रोग्राम स्टोर कर सिस्टम को चलाता है

Image credits: Freepik
Hindi

सर्वर क्या-क्या काम करते हैं

सर्वर कई तरह के काम करते हैं। वेबसाइट्स चलाने से लेकर, ईमेल मैनेज करना, फाइल सर्वर और एप्लिकेशन रन करने जैसे काम शामिल हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सर्वर के कितने प्रकार हैं

सर्वर के कई प्रकार हैं, जो अलग-अलग काम के लिए प्रोग्राम किए जाते हैं। इनमें वेब सर्वर, फाइल सर्वर और डेटाबेस सर्वर हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सर्वर किस तरह काम करता है

ब्राउजर में URL टाइप करने पर कंप्यूटर उस वेबसाइट को होस्ट करने वाले सर्वर को एक रिक्वेस्ट भेजता है। इसके बाद सर्वर कंप्यूटर पर डेटा भेज प्रतिक्रिया देता है, उसे वेब पेज पर लाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

सर्वर किन वजहों से डाउन होता है

सर्वर कई वजहों से डाउन हो सकते हैं। इनमें बिजली कटौती, हार्डवेयर फेल्योर, सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम, तापमान, आर्द्रता, इंटरनेट प्रॉब्लम, मैलवेयर और वायरस जैसी कंडीशन शामिल हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

एक सर्वर की उम्र कितनी होती है

आमतौर पर एक सर्वर की उम्र 3 से 5 साल तक हो सकती है। हालांकि, यह इनके उपयोग और मेंटेनेंस पर निर्भर करता है। मतलब सर्वर इतने साल तक आसानी से काम कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

सर्वर को कहां रखा जाता है

आमतौर पर सर्वर को एक बेहद खास कमरे में रखा जाता है, जहां का तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस तक कंट्रोल किया जा सके। इस कमरे को इस तरह बनाया जाता है कि धूल न पहुंचे।

Image Credits: Freepik