वॉट्सऐप ने यूजर्स को फ्रॉड और स्कैम से बचाने के लिए नया Context Cards नाम का फीचर लॉन्च किया है, जिससे अनजान व्हाट्सऐप ग्रुप की जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
इस नए फीचर का मकसद यूजर्स को फ्रॉड ग्रुप्स से बचाना है, जिनमें उन्हें बिना मर्जी के एड कर लिया जाता है। इससे समझने में मदद मिलेगी कि उस ग्रुप से जुड़ना है या नहीं।
वॉट्सऐप पर जैसे ही किसी अनजान ग्रुप में एड किया जाएगा, Context Cards तुरंत उसके डिटेल्स आपको शो कर देगा। इसमें ग्रुप का नाम, एडमिन डिटेल्स, मेबर्स संख्या की जानकारी होगी।
Context Cards फीचर से आप तय पता लगा सकते हैं कि वह वॉट्सऐप ग्रुप आपके लिए कितना सेफ है। उसमें रहना चाहिए या एक्जिट कर लेना चाहिए। इससे आप किसी फ्रॉड से बच सकते हैं।
Context Cards फीचर के साथ ही वॉट्सैप ने सेफ्टी टूल्स का एक बटन भी दिया है। जिससे आप जान सकते हैं कि कोई ग्रुप कितना सेफ है। जरा सा भी शक होने पर उससे बाहर आ सकते हैं।
इस खास टूल की मदद से आप किसी अनजान ग्रुप के लिए वॉट्सऐप पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं, ताकि बाकी यूजर्स किसी भी फ्रॉड से बच सकें।
आजकल कई वॉट्सऐप यूजर्स को किसी भी ग्रुप का इनविटेशन आ जाता है, जिससे फ्रॉड की आशंका रहती है। ऐसे एक्टिविटीज से बचाने के लिए इस तरह का फीचर बेहद जरूरी है।