Hindi

Jio ने महंगे कर दिए रिचार्ज, जानें पैसे बचाने का जुगाड़,बेस्ट ये Plans

Hindi

1.

जियो के 2,999 रुपए वाले एनुअल प्लान में 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS और 2.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

2.

जियो के 3,662 रुपए वाले एनुअल प्लान में सालभर के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, रोजाना 100 SMS, डेली 2.5GB डेटा मिलेगा। इसके साथ जियो टीवी, सोनी लीव, ZEE5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

3.

3,333 के एनुअल प्लान में बाकी एनुअल प्लान की तरह ही बेनिफिट्स मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी FanCode सब्सक्रिप्शन का ऑफर देगी। इसके बाद स्पोर्ट्स लवर्स स्पोर्ट्स भी देख सकेंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

4.

जियो के 3,226 रुपए वाले एनुअल प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, रोजाना 100 SMS, डेली 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा जियो ऐप्स और सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

5.

3,225 के एनुअल प्लान में कस्टमर्स को बाकी एनुअल प्लान की तरह बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसमें यूजर्स को ZEE5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

Image credits: Facebook
Hindi

6.

Jio के 3,227 रुपए वाले एनुअल प्लान में पिछले प्लान्स के बेनिफिट्स के साथ अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

7.

जियो के 4,498 के एनुअल प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS, 2GB डेटा+ 78GB एक्सट्रा डेटा के साथ 15 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिल रहा है। इसमें अमेजन प्राइम से सोनी लिव तक है।

Image credits: Getty

अरे वाह ! मात्र 3999 रुपए में आपका हो सकता है iPhone, जानें कैसे

फोन, लैपटॉप और स्मार्टवॉच में नहीं जाएगा बारिश का पानी, इस तरह बचाएं

बार-बार ऑन-ऑफ तो नहीं करते AC? जानें कितनी-कितनी देर में बंद करना सही

फ्री में मिल रहा है 15 OTT का मजा, कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा