विदेश जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना चाहिए। बिना इसके आप वैलिड तरीके से देश के बाहर नहीं जा सकते हैं। अब आप घर पर बैठे-बैठे आसानी से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पासपोर्ट बनवाने वर्तमान एड्रेस प्रूफ और डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होती है।
Passport बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है। उस डेट पर सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ जाना पड़ता है। अगर कोई डॉक्यूमेंट भूल जाएं तो मुश्किल हो जाती है।
अगस्त 2023 में सरकार ने नियम बदल दिए थे। अब पासपोर्ट सेवा केंद्र बिना डॉक्यूमेंट लेकर गए भी पासपोर्ट बनवा सकते हैं। इसके लिए सभी डॉक्यूमेंट Digilocker ऐप में अपलोड करना होगा।
विदेश मंत्रालय ने पिछले साल अगस्त में जो नियम में बदलाव किए, उससे अगर डॉक्यूमेंट्स ले जाना पासपोर्ट सेवा केंद्र भूल जाते हैं तो काम काफी आसान हो जाता है, भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है
डिजिलॉकर पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए ऐप डाउनलोड कर डॉक्यूमेंट्स की जानकारी दर्ज कर सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते हैं।
अगर आप 36 पेज का पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इसकी फीस 1,500 रुपए है। वहीं, 60 पेज के पासपोर्ट के लिए 2,000 रुपए देने होते हैं।