सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म Whatsapp पर जबरदस्त फीचर आने वाला है। जिसमें किसी भी फॉरेन लैंग्वेज को आसानी से ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर काफी कमाल का होना वाला है।
Whatsapp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली WABetaInfo पर जानकारी दी गई है कि मेटा (Meta) अपने ऐप पर ट्रांसलेशन फीचर लाने पर काम कर रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी यह फीचर डेवलपिंग स्टेज में है। इस पर अभी काम चल रहा है। हालांकि, यह बहुत जल्द आ सकता है। इस फीचर का मकसद यूजर्स के ट्रांसलेट एक्सपीरियंस को बढ़ाना है।
Meta के इस अपकमिंग फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान हो सकता है। किसी भी मैसेज के आने के बाद ट्रांसलेट यूजर के सामने आ जाएगा। आप जिस लैंग्वैज में मैसेज देखना चाहते हैं, देख पाएंगे।
किसी भी भाषा में मैसेज को पढ़ने के लिए वॉट्सऐप में लैंग्वेज पैक भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
इस फीचर में ओरिजिनल और ट्रांसलेटेड मैसेज यूजर आसानी से देख सकेंगे। इसमें लिखा होगा कि मैसेज ट्रांसलेटेड है। इसमें ओरिजिनल और ट्रांसलेटेड मैसेज को अलग-अलग देख पाएंगे।
वॉट्सऐप के लैंग्वेज ट्रांसलेट फीचर में कई विदेशी और भारतीय भाषाएं सपोर्ट कर सकती है। इसमें हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, अरबी, रूसी जैसे लैंग्वेज हो सकती हैं।