बुल्गारिया के 'नास्त्रेदमस' माने जाने वाले बाबा वेंगा ने इस साल 2024 में होने वाली कुछ घटनाओं की भविष्यवाणी कर दी थी। इसमें माइक्रोसॉफ्ट जैसी घटना होने को लेकर आगाह किया था।
बाबा वेंगा ने आगाह किया था कि साल 2024 में कोई बड़ी तकनीकी आपदा आ सकती है। जिसमें साइबर अटैक या इंफ्रास्ट्रक्चर फेल हो सकता है। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज को इसी से जोड़ा जा रहा है।
बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी कि 2024 में यूरोप में कई जगह आतंकी हमले हो सकते हैं। रूस के मॉस्को में आतंकी हमला इसी से जोड़ा गया था, जिसमें 110 लोग मारे गए थे।
बाबा वेंगा ने साइबर अटैक की चेतावनी दी थी। ग्रेग्स,मैकडॉनल्ड्स, सेन्सबरीज जैसी कंपनियों में हैकिंग के हालात, ब्रिटेन में हेल्थ डेटा लीक की धमकी, पावर ग्रिड,वाटर सिस्टम पर अटैक।
बाबा वेंगा ने कहा था कि तकनीक-चिकित्सा में कमाल का साल होगा, जो सच हो रहा है। अल्जाइमर, कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज का रास्ता मिल रहा है, AI फील्ड में कमाल का साल है।
बाबा वेंगा ने एलियन से मुठभेड़ का दावा किया था, इसकी पुष्टि नहीं हुई लेकिन कई जगह UFO मिलने के दावे किए गए। एक UFO तो भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर नजर आया। अभी 5 माह बचे हैं।
बाबा वेंगा आगाह किया है कि साल 2024 में दुनिया में बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है, कई देश बुरे आर्थिक संकट में घिर सकते हैं।
बाबा वेंगा ने इस साल दुनिया में जैविक हथियारों की टेस्टिंग की भी भविष्यवाणी की। ऐसा हुआ तो मानव जीवन संकट में आ सकता है।
2024 में बाबा वेंगा ने ग्लोबल वॉर्मिंग के साथ भयानक गर्मी पड़ने की चेतावनी दी थी। पूरी दुनिया में कई बीमारियों के आने की भी भविष्यवाणी की थी।