Hindi

Microsoft : क्या सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, आने वाली है तबाही?

Hindi

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बुल्‍गार‍िया के 'नास्त्रेदमस' माने जाने वाले बाबा वेंगा ने इस साल 2024 में होने वाली कुछ घटनाओं की भव‍िष्‍यवाण‍ी कर दी थी। इसमें माइक्रोसॉफ्ट जैसी घटना होने को लेकर आगाह किया था।

Image credits: Insgtagram
Hindi

माइक्रोसॉफ्ट पर क्या है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने आगाह किया था कि साल 2024 में कोई बड़ी तकनीकी आपदा आ सकती है। जिसमें साइबर अटैक या इंफ्रास्ट्रक्चर फेल हो सकता है। माइक्रोसॉफ्ट आउटेज को इसी से जोड़ा जा रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

इस साल सच हुईं भविष्यवाणी-1

बाबा वेंगा ने चेतावनी दी थी क‍ि 2024 में यूरोप में कई जगह आतंकी हमले हो सकते हैं। रूस के मॉस्‍को में आतंकी हमला इसी से जोड़ा गया था, जिसमें 110 लोग मारे गए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

इस साल सच हुईं भविष्यवाणी-2

बाबा वेंगा ने साइबर अटैक की चेतावनी दी थी। ग्रेग्स,मैकडॉनल्ड्स, सेन्सबरीज जैसी कंपनियों में हैकिंग के हालात, ब्रिटेन में हेल्थ डेटा लीक की धमकी, पावर ग्रिड,वाटर सिस्‍टम पर अटैक।

Image credits: freepik
Hindi

इस साल सच हुईं भविष्यवाणी-3

बाबा वेंगा ने कहा था क‍ि तकनीक-च‍िक‍ित्‍सा में कमाल का साल होगा, जो सच हो रहा है। अल्‍जाइमर, कैंसर जैसी बीमार‍ियों के इलाज का रास्‍ता मिल रहा है, AI फील्ड में कमाल का साल है।

Image credits: Freepik
Hindi

2024 में बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी-1

बाबा वेंगा ने एलियन से मुठभेड़ का दावा किया था, इसकी पुष्टि नहीं हुई लेकिन कई जगह UFO मिलने के दावे किए गए। एक UFO तो भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर नजर आया। अभी 5 माह बचे हैं।

Image credits: X-adobe stock
Hindi

2024 में बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी-2

बाबा वेंगा आगाह किया है कि साल 2024 में दुनिया में बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है, कई देश बुरे आर्थिक संकट में घ‍िर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

2024 में बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी-3

बाबा वेंगा ने इस साल दुन‍िया में जैविक हथियारों की टेस्टिंग की भी भविष्यवाणी की। ऐसा हुआ तो मानव जीवन संकट में आ सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

2024 में बाबा वेंगा की डराने वाली भविष्यवाणी-4

2024 में बाबा वेंगा ने ग्लोबल वॉर्मिंग के साथ भयानक गर्मी पड़ने की चेतावनी दी थी। पूरी दुनिया में कई बीमारियों के आने की भी भविष्यवाणी की थी।

Image credits: Our own

CrowdStrike: SERVER की उम्र कितनी होती है, रखा जाता है एक खास जगह

इंग्लिश, फ्रेंच, अरबी...अब किसी भी भाषा में कर सकेंगे WhatsApp पर बात

Passport : बिना डॉक्यूमेंट्स बनेगा पासपोर्ट, बस करना होगा एक काम

WhatsApp पर कोई करे फ्रॉड तो फटाफट यूज करें ये टूल, रहेंगे सेफ