Hindi

आप भी खरीद सकते हैं वो मशीन, जो पकड़ेगी कोलकाता रेप-मर्डर आरोपी का झूठ

Hindi

कोलकाता रेप-मर्डर केस में पॉलीग्राफी टेस्ट

कोलकाता में जूनियर डॉक्टर का रेप-मर्डर करने वाले आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy) समेत 6 आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा। यह झूठ पकड़ने वाली मशीन होती है।

Image credits: X Twitter
Hindi

पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है

किसी आरोपी के सच-झूठ का पता लगाने के लिए पॉलीग्राफी टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जाता है। इसमें शरीर से मशीन को अटैक कर सेंसर से आ रहे सिग्नल को मूवमेंट रिकॉर्ड किए जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पॉलीग्राफ मशीन भारत में कहां मिलती है

प्रेस्टो इंफोसॉल्यूशंस, मेडिकैम रिलायबल टेस्टिंग सॉल्युशंस कंपनियां भारत में पॉलीग्राफ मशीनें बनाती हैं। ये खासकर सरकारी एजेंसियों के लिए बनाई जाती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पॉलीग्राफी मशीन बेचने वाली ग्लोबल कंपनियां

अमेरिका की Lafayette Instrument कंपनी दुनिया की टॉप पॉलीग्राफ मशीन सप्लायर है। यूएसए की Stoelting Co. और Keeler Polygraph भी ये मशीन बनाती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

क्या कोई भी खरीद सकता है पॉलीग्राफ मशीन

पॉलीग्राफ मशीनें सरकारी जांच एजेंसियां खरीदती हैं। प्राइवेट संस्था या व्यक्ति भी इस मशीन को खरीद सकता है लेकिन इसके लिए वैलिड कारण बताना पड़ता है। 

Image credits: freepik
Hindi

क्या पॉलीग्राफ मशीन के लिए लाइसेंस की जरूरत

कुछ देशों में कानूनी नियमों के अनुसार ही पॉलीग्राफ मशीन खरीदने की अनुमति होती है। वहीं कुछ देशों में आम आदमी के पॉलीग्राफ मशीन खरीदने पर लाइसेंस या सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है।

Image credits: freepik
Hindi

पॉलीग्राफी मशीन कितने में आती है

पॉलीग्राफ मशीन की कीमत उसके ब्रांड, साइज और मॉडल के हिसाब से होती है। इसका बेसिक मॉडल 2.5 लाख से 4 लाख तक होती है। एडवांस डिजिटल पॉलीग्राफ मशीन 8-12 लाख में आती है।

Image credits: freepik

फीकी न पड़ जाए राखी की खुशियां, पार्सल लेते समय रहें सावधान !

महंगे रिचार्ज ने बजा दी है बैंड तो ये है Jio के 5 सबसे सस्ते Plans

iPhone 15 पर चल रहा धांसू ऑफर, 57000 से ज्यादा तो सिर्फ एक्सचेंज छूट

आधी कीमत में खरीदें iPhone 15, यहां मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट !