Hindi

ऑनलाइन गलत ऑर्डर आ जाए घर, कंपनी न दे रिफंड तो जानें क्या करें?

Hindi

डिप्टी कलेक्टर के साथ ऑनलाइन फ्रॉड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल में यूपी के संभल जिले की डिप्टी कलेक्टर डॉ. वंदना मिश्रा ने अमेजन से 30 हजार रु. का मेडिकल इक्विपमेंट मंगवाया लेकिन उन्हें नैपकिन का बॉक्स मिल गया।

Image credits: Freepik
Hindi

कई बार गलत सामान आ जाता है घर

ऑनलाइन ऑर्डर करने पर कई बार गलत सामान घर पहुंच जाता है। ऐसे में कस्टमर्स परेशान होते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो जाए और कंपनियां रिफंड न करें तो जानें क्या करें।

Image credits: pexels
Hindi

ऑनलाइन गलत ऑर्डर आने पर क्या करें

अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां गलत सामान डिलीवर होने पर रिफंड देती हैं। हर कंपनी की पॉलिसी अलग होती है। अमेजन पर गलत सामान का रिफंड Returns Support Center से पा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ऑनलाइन गलत ऑर्डर का रिफंड न मिले तो क्या करें

अगर कोई कंपनी गलत सामान डिलीवर कर रही है और रिफंड नहीं दे रही है तो आप कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 की मदद ले सकते हैं। कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ऑनलाइन गलत ऑर्डर का रिफंड पाने की शिकायत की प्रॉसेस

सबसे पहले गलत सामान की डिलीवरी के रिफंड की मांग करते हुए कंपनी को एक लीगल नोटिस भेजना होता है। अगर 30 दिन में जवाब नहीं मिलता है तो शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

ऑनलाइन गलत ऑर्डर का रिफंड पाने कहां करें शिकायत

शिकायत कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल फोरम या कमीशन में कर सकते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के इंटिग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेस मैकेनिज्म पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं

Image Credits: Getty