Airtel दे रहा अपने यूजर्स को 10 GB बोनस डेटा, करें इतने का Recharge
Tech News Mar 16 2024
Author: Nitesh Uchbagle Image Credits:Social Media
Hindi
Airtel दे रही 10GB बोनस डेटा
भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यूजर्स को एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा देने का फैसला किया है। कंपनी कुछ रिचार्ज प्लांस के साथ 10GB बोनस डेटा ऑफर कर रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा
एयरटेल अपने यूजर्स को कुछ चुनिंदा प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा डेटा देगी। इसके लिए आपको 209 से ज्यादा का रिचार्ज करना पड़ेगा। फिर आपको कंपनी 10GB बोनस डेटा देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
मिलेंगे डेटा के कूपन्स
एयरटेल यूजर्स को कूपन के रूप में एक्स्ट्रा डेटा उपलब्ध करवाएगी। कंपनी कुछ ही यूजर्स को 209 से ज्यादा रुपए के रिचार्ज के बाद 10GB डेटा के 3 कूपन्स मिल सकते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
डेटा कूपन का मिलेगा SMS
कंपनी के कहा कि एलिजिबल यूजर्स के एयरटेल नंबर पर SMS के माध्यम से 10 GB एक्स्ट्रा डेटा मिलने की जानकारी मिलेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे करे एक्स्ट्रा डेटा कूपन को क्लेम
आपके नंबर पर भी कूपन का SMS आया है तो इसे रिडीम करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड करें। इसमें रिवार्ड्स एंड कूपन के सेक्शन में एक्स्ट्रा डेटा कूपन मिलेगा। फिर इसे रिडीम करें।