कई बार जरूरी काम भी दिमाग से उतर जाता है, जिससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है और डांट सुनने को मिल जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि WhatsApp जबरदस्त फीचर लेकर आ रहा है।
वॉट्सऐप पिन मैसेज नाम का एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है। जिसकी मदद से यूजर्स चैट को पिन कर सकेंगे। नए फीचर में आप एक बार में तीन चैट पिन कर सकेंगे।
नए फीचर को लेकर खबर है कि जल्द ही वॉट्सऐप तीन चैट पिन करने की लिमिट को बढ़ाकर पांच भी कर सकता है। जिसका फायदा यूजर्स को मिलेगा।
अगर आपको कोई दोस्त या ऑफिस में कलीग या टीम लीडर किसी काम के लिए मैसेज भेजता है तो इस तरह के तीन मैजे आप पिन कर पाएंगे और बिना भूले उसे कर पाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप का नया फीचर पिन किए मैसेज की लिस्ट को नेविगेट करने की भी सुविधा देता है। जिसके लिए नया इंटरफेस दिया गया है, जो यूजर्स को उस मैसेज तक पहुंचना आसान बनाएगा
यूजर्स मैसेज को सिंपल टैप और होल्ड कर पिन कर सकेंगे। इसके लिए 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन का विकल्प मिलता है। WhatsApp इसकी टाइमिंग बढ़ाने पर भी प्लान कर रहा है।
Wabetainfo रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एंड्रॉइड के लिए बीटा वर्जन 2.24.6.15 में चैट में कई मैसेज पिन करने की टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही ये फीचर रोलआउट कर दिया जाएगा।