आप भी तो नहीं भूल जाते हर जरूरी काम? WhatsApp का नया फीचर दिलाएगा याद
Tech News Mar 14 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
अब वॉट्सऐप यूजर नहीं भूलेंगे घर का काम
कई बार जरूरी काम भी दिमाग से उतर जाता है, जिससे बड़ा नुकसान भी हो सकता है और डांट सुनने को मिल जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि WhatsApp जबरदस्त फीचर लेकर आ रहा है।
Image credits: Freepik
Hindi
वॉट्सऐप पिन मैसेज फीचर
वॉट्सऐप पिन मैसेज नाम का एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है। जिसकी मदद से यूजर्स चैट को पिन कर सकेंगे। नए फीचर में आप एक बार में तीन चैट पिन कर सकेंगे।
Image credits: Freepik
Hindi
वॉट्सऐप पिन मैसेज फीचर में क्या खास
नए फीचर को लेकर खबर है कि जल्द ही वॉट्सऐप तीन चैट पिन करने की लिमिट को बढ़ाकर पांच भी कर सकता है। जिसका फायदा यूजर्स को मिलेगा।
Image credits: Getty
Hindi
वॉट्सऐप पिन मैसेज फीचर का फायदा
अगर आपको कोई दोस्त या ऑफिस में कलीग या टीम लीडर किसी काम के लिए मैसेज भेजता है तो इस तरह के तीन मैजे आप पिन कर पाएंगे और बिना भूले उसे कर पाएंगे।
Image credits: Getty
Hindi
मैसेज लिस्ट को नेविगेट करने की सुविधा
रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप का नया फीचर पिन किए मैसेज की लिस्ट को नेविगेट करने की भी सुविधा देता है। जिसके लिए नया इंटरफेस दिया गया है, जो यूजर्स को उस मैसेज तक पहुंचना आसान बनाएगा
Image credits: Getty
Hindi
वॉट्सऐप मैसेज कैसे पिन होगा
यूजर्स मैसेज को सिंपल टैप और होल्ड कर पिन कर सकेंगे। इसके लिए 24 घंटे, 7 दिन या 30 दिन का विकल्प मिलता है। WhatsApp इसकी टाइमिंग बढ़ाने पर भी प्लान कर रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
कब तक आएगा वॉट्सऐप पिन मैसेज फीचर
Wabetainfo रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एंड्रॉइड के लिए बीटा वर्जन 2.24.6.15 में चैट में कई मैसेज पिन करने की टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही ये फीचर रोलआउट कर दिया जाएगा।