Tech News

हर घंटे जितनी बिजली कंज्यूम करता है AI, उतने में रोशन हो जाएं 17000 घर

Image credits: freepik

ChatGPT की चर्चा क्यों

OpenAI का एआई टूल ChatGPT पिछले कुछ समय में तेजी से चर्चा में आया है। इसके आने के बाद कई कंपनियां अपना एआई टूल लाई हैं। जिसके बाद से इसकी डिमांड भी तेजी से बढ़ी है।

Image credits: Getty

क्या बिजली संकट का कारण बनेगा AI

चैटजीपीटी को लेकर कई तरह की आशंकाएं अब तक जताई जाती रही हैं लेकिन अब एक और संकट का कारण इसे बताया जा रहा है। कहा जा रहा कि इसकी वजह से दुनिया में बिजली संकट आ सकता है।

Image credits: freepik

हर घंटे कितनी बिजली कंज्यूम कर रहा ChatGPT

'The New Yorker' की एक रिपोर्ट बेहद चौंकाने वाली है। इसमें बताया गया है कि OpenAI का एआई टूल चैटजीपीटी हर घंटे 5 लाख किलोवॉट बिजली कंज्यूम कर रहा है।

Image credits: freepik

ChatGPT कितना ज्यादा बिजली खर्च कर रहा

इस रिपोर्ट के हिसाब से अगर एवरेज की बात की जाए तो अमेरिकी घरों में होने वाली बिजली खपत से करीब 17,000 गुना ज्यादा बिजली चैटजीपीटी ले रहा है। मतलब 17 हजार घर इतने में रोशन हो जाएं।

Image credits: social media

ChatGPT के कितने यूजर्स पर इतनी बिजली खर्च

रिपोर्ट में बताया गया है कि इतनी बिजली की खपत सिर्फ चैटजीपीटी के 20 करोड़ यूजर्स की रिक्वेस्ट पर ही हो रही है। अगर यूजर्स की संख्या बढ़ती है तो बिजली की खपत भी बढ़ जाएगी।

Image credits: Freepik

जनरेटिव एआई का इस्तेमाल

बिजनेस इनसाइडर से बातचीत में डाटा साइंटिस्ट एलेक्स डी व्रीज ने बताया कि टेक कंपनी गूगल (Google) अपने हर सर्च में जनरेटिव एआई को शामिल करता है।

Image credits: freepik

जनरेटिव एआई से कितनी खर्च होती है बिजली

एलेक्स डी व्रीज ने बताया, ये सालाना करीब 29 बिलियन किलोवाट प्रति घंटे बिजली की खपत कर सकता है, जो केन्या, ग्वाटेमाला और क्रोएशिया जैसे देशों की सालाना बिजली खपत से ज्यादा होगी।

Image credits: Getty