CAA के तहत भारत की नागरिकता पाने का आसान तरीका, फॉलो करें 8 Steps
Tech News Mar 12 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:social media
Hindi
स्टेप-1
CAA के तहत नागरिकता पाने के लिए सबसे पहले लिंक https://indiancitizenshiponline.nic.in पर जाएं.
Image credits: Getty
Hindi
स्टेप-2
वेबसाइट पर यूजर रजिस्ट्रेशन (Sign Up) के लिए Click To Submit Application For Indian Citizenship under CAA 2019 पर क्लिक करें.
Image credits: Social Media
Hindi
स्टेप-3
अपना मोबाइल नंबर और CAPTA CODE एंटर करें. अगले पेज पर ईमेल आईडी, नाम और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
Image credits: social media
Hindi
स्टेप-4
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर कैप्चा कोड एंटर कर ओटीपी वैरिफाई करें. अब यूजर रजिस्ट्रेशन (Sign Up) पूरा हो जाएगा
Image credits: social media
Hindi
स्टेप-5
अब Log in विंडो ओपन होगी। इसमें ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालकर Captcha भरकर Continue पर क्लिक करें। OTP डालकर VERIFY AND PROCEED पर क्लिक करें.
Image credits: Freepik
Hindi
स्टेप-6
अब 'Click Here to Initiate Fresh Application' पर क्लिक करें. यहां शरणार्थियों के बारें में 8 से 11 सवाल पूछे जाएंगे, जिसे हां या नाम में उत्तर देकर Accept & Submit करें।
Image credits: Wikipedia
Hindi
स्टेप-7
इसके बाद शरणार्थी अपनी डिटेल्स, वर्तमान एड्रेस, परिवार की जानकारी, अपराधिक मामले (अगर हैं तो) की जानकारी देकर सबमिट करें।
Image credits: Freepik
Hindi
स्टेप-8
आखिर में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके आगे की प्रॉसेस पूरा करें और CAA 2019 के तहत नागरिकता के लिए अप्लाई करें। आपकी नागरिकता जांच के बाद अप्रूव हो जाएगी।